Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के सरसंघचालक श्रद्धेय Mohan Bhagwat जी के नेतृत्व में करोड़ों स्वयंसेवक देश की सेवा में पूर्ण प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ क्रियाशील हैं।
आज उनके जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम से उनके लिए उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना है।
विभागीय मंत्री व अधिकारी फील्ड में रैंडम दौरा करें और निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा कर जवाबदेही तय करें।
इस वर्ष मॉनसून की स्थिति असामान्य है। बरसात के कारण यदि कहीं जलभराव होता है तो तत्काल उसकी निकासी सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहें।
गड्ढामुक्ति व नवनिर्माण के कार्यों को मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज्ड किया जाए तथा इसकी जियो टैगिंग कराई जाए।
इसे पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ा जाए और इसी तर्ज पर अपना पोर्टल भी विकसित किया जाना चाहिए ताकि कार्य की गुणवत्ता की अनवरत मॉनीटरिंग की जा सके।