Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
माटर की बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. कई शहरों में टमाटर के दाम 160 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. ऐसे में तमिल सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है. अगर आप तमिलनाडु से हैं तो आपको टमाटर के रेट की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने टमाटर के बढ़ते रेटों को गंभीरता से लेते हुए टमाटर को सब्सिडी के दायरे में लाने का ऐलान कर दिया है.
Black Magic Astrologer in Mumbai City | Black Magic
https://famousastrologycentre.....com/black-magic-astr
Black Magic Specialist Astrologer in Mumbai City has experience.Our Pandit is the Black Magic Astrologer in Mumbai City known as Babaji
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए Ph.D. की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. UGC चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से यूजीसी के गजट नोटिफिकेशन की जानकारी साझा की है. उन्होंने यह भी कहा कि नये नियम 01 जुलाई 2023 से लागू हो गए हैं.प्रोफेसर कुमार के अनुसार, 'असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए अब PHd की योग्यता 01 जुलाई 2023 से केवल वैकल्पिक होगी. सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सीधी भर्ती के लिए NET/SET/SLET ही न्यूनतम मानदंड होंगे.'