Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
St Regis Nation Towers
Discover the epitome of luxury at St. Regis Nation Towers, a prestigious landmark project by Tabreed in Abu Dhabi. Offering unparalleled sophistication and world-class amenities, St. Regis Nation Towers sets new standards in upscale living. Indulge in the finest hospitality, breathtaking views, and bespoke services. Experience opulence redefined at St. Regis Nation Towers, where every moment is an extraordinary experience. Visit us - https://www.tabreed.ae/landmar....k_project/nation-tow
Wedding Decorations Delaware
Make your dream wedding a reality with RJ Best Events' exquisite wedding decorations in Delaware. As a top-rated event decor company, we create captivating settings with meticulous attention to detail. From enchanting floral arrangements to personalized themes, our expert team ensures your special day is truly unforgettable. Visit RJ Best Events for more information and elevate your wedding celebration in Delaware.Visit: https://www.rjbestevents.com/wedding-decoration
एक बार न्यायालय में एक बड़ा ही विचित्र मुकद्दमा आया ,जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया ।अदालतों में संपत्ति विवाद व अन्य पारिवारिक विवाद के केस अक़्सर आते ही रहते हैं , मगर ये मामला बहुत ही अलग किस्म का था ।
एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति ने ,अपने 80 साल के बूढ़े भाई पर मुकद्दमा किया था । मुकद्दमे का कुछ यूं था कि "मेरा 80 साल का बड़ा भाई ,अब बूढ़ा हो चला है ,इसलिए वह खुद अपना ख्याल भी ठीक से नहीं रख सकता । मगर मेरे मना करने पर भी वह हमारी 98 साल की मां की देखभाल कर रहा है | मैं अभी ठीक हूं, इसलिए अब मुझे मेरी मां की सेवा करने का मौका दिया जाय और मां को मुझे तत्काल सौंप दिया जाय"।
न्यायाधीश महोदय का दिमाग घूम गया और मुक़दमा भी चर्चा में आ गया । न्यायाधीश महोदय ने दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की कि आप लोग माँ को 15-15 दिन अपने साथ रख लो ।
मगर कोई टस से मस नहीं हुआ,बड़े भाई का कहना था कि मैं अपने स्वर्ग को खुद से दूर क्यों होने दूँ |अगर मां कह दे कि उसको मेरे पास कोई परेशानी है या मैं उसकी देखभाल ठीक से नहीं करता, तो अवश्य छोटे भाई को दे दो।
छोटा भाई कहता कि पिछले 40 साल से अकेले ये सेवा किये जा रहा है, आखिर मैं अपना कर्तव्य कब पूरा करूँगा , मरने के बाद भला मैं भगवान को अपना क्या मुँह दिखाऊंगा ??
परेशान न्यायाधीश महोदय ने सभी प्रयास कर लिये ,मगर कोई हल नहीं निकला ।
आखिर उन्होंने मां की राय जानने के लिए उसको बुलवाया और पूछा कि वह किसके साथ रहना चाहती है ??
मां कुल 30 किलो की बेहद कमजोर सी औरत थी और बड़ी मुश्किल से व्हील चेयर पर आई थी ।
उसने दुखी दिल से कहा कि मेरे लिए दोनों संतान बराबर हैं ।मैं किसी एक के पक्ष में फैसला सुनाकर ,दूसरे का दिल नहीं दुखा सकती । आप न्यायाधीश हैं , निर्णय करना आपका काम है , जो आपका निर्णय होगा मैं उसको ही मान लूंगी।
आखिर न्यायाधीश महोदय ने भारी मन से निर्णय दिया कि न्यायालय छोटे भाई की भावनाओं से सहमत है कि बड़ा भाई वाकई बूढ़ा और कमजोर है । ऐसे में मां की सेवा की जिम्मेदारी छोटे भाई को दी जाती है।
फैसला सुनकर बड़ा भाई जोर जोर से रोने लगा कि इस बुढापे ने मेरे स्वर्ग को मुझसे छीन लिया । अदालत में मौजूद न्यायाधीश समेत सभी रोने लगे।
.
.
.
.
..........
दोस्तों....कहने का तात्पर्य यह है कि अगर जीवन में क़भी भी भाई बहनों में वाद विवाद हो तो सिर्फ़ इसलिए हो कि " मां मेरी है , पिताजी मेरे हैं "।
'माँ तेरी है' की लड़ाई क़भी न हो....और पता चले कि माता पिता ओल्ड एज होम में रह रहे हैं ।ये हमेशा याद रखना चाहिए कि माँ बाप का क़र्ज़ ज़िंदगी में क़भी भी नहीं उतारा जा सकता है..........!!
मातृ देवो भवः
पितृ देवो भवः
🚩‼️🙏जय श्री राम🙏‼️🚩
𝐌𝐄𝐆𝐀 𝐅𝐑𝐀𝐍𝐂𝐇𝐈𝐒𝐄 & 𝐁𝐔𝐒𝐈𝐍𝐄𝐒𝐒 𝐒𝐇𝐎𝐖 𝐈𝐍 𝐋𝐔𝐃𝐇𝐈𝐀𝐍𝐀
50+ FRANCHISE & BUSINESS OPPORTUNITIES
𝐅𝐁𝐎 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝟐𝟎𝟐𝟑 - 𝐋𝐔𝐃𝐇𝐈𝐀𝐍𝐀
• Pre Register Investors
• Golden Opportunity to Meet with Brand Owner
• Customized Business Plan
• Opportunity to Grab the Best Discount Offer
👉𝐃𝐚𝐭𝐞: 𝟏𝟑𝐭𝐡 𝐀𝐮𝐠𝐮𝐬𝐭 𝟐𝟎𝟐𝟑 (𝐒𝐔𝐍𝐃𝐀𝐘)
👉𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝟏𝟎.𝟎𝟎 𝐚𝐦 - 𝟔.𝟎𝟎 𝐏.𝐦
👉𝐕𝐞𝐧𝐮𝐞 : 𝐇𝐨𝐭𝐞𝐥 𝐑𝐞𝐠𝐞𝐧𝐭𝐚 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐊𝐥𝐚𝐬𝐬𝐢𝐤, 𝐎𝐩𝐩. 𝐌𝐨𝐝𝐞𝐥 𝐓𝐨𝐰𝐧, 𝐋𝐢𝐧𝐤 𝐑𝐨𝐚𝐝, 𝐋𝐮𝐝𝐡𝐢𝐚𝐧𝐚