image

डॉमिनोज़ से पिज्ज़ा मंगवाया है मित्रों।अब कुछ जलनखोर बोलेंगे कि मक्के की रोटी है😑😑😑

image

ऐसे करें मुजफ्फरपुर के शाही लीची की पहचान-
1.एकदम गोल होगा
2.बीज पतला और कम लम्बा होगा
3.छिलका पतला होगा और जल्दी काला नहीं पड़ेगा
4.मीठा होगा

image

जब मम्मी हमको किचन के ऊपर वाले रैक पर डब्बे सजा के रखने बोले👇👇👇

image
crystal snow إنشاء مقالة جديدة
2 سنوات - ترجم

Critical Strike - Passive and Magic Skill Tree in Diablo 2 | #d2 resurrected items # d2 resurrected runes for sale

अजयमेरू (अजमेर) का सूर्यवंशी रघुकुलतिलक, मालवकुलभूषण चाहमान (चौहान) क्षत्रिय राजपूत वंश ने इस मातृभूमि, सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा मे प्राचीन भारत के इतिहास में भारतवर्ष की पश्चिमी सीमाओं के 6वी से 12वी शताब्दी तक "रक्षा की पहली पंक्ति यानि सजग प्रहरी थे", यह कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं है। विभिन्न चौहान शासको द्वारा निम्न विदेशी मुस्लिम आक्रमणकारियो से कड़ा संघर्ष कर युद्ध किया और उन्हें युद्धभूमि में धूल चटाई तथा सनातन धर्म की रक्षा की।
1. चौहान शासक महाराजा गोपेंद्रराज (771-784ई) ने सुलतान वेग वारिस को पराजित किया।
2. चौहान शासक महाराजा गोविंदराज उर्फ गुवक प्रथम (809-836ई) ने कई मुस्लिम आक्रमणकारियो को पराजित किया।
3. चौहान शासक महाराजाधिराज सिंहराज (947-971ई) ने हेजिउद्दीन को पराजित किया।
4. चौहान शासक महाराजाधिराज दुर्लभराज द्वितीय (998-1012ई) ने सुलतान महमूद को पराजित किया।
5. चौहान शासक महाराजाधिराज गोविंद द्वितीय (1012-1026ई) ने सुलतान महमूद को पराजित किया।
6. चौहान शासक महाराजाधिराज चामुंडराज (1040-1065ई) ने सुलतान हेजीमुद्दीन को पराजित कर उसकी हत्या कर दी।
7. चौहान शासक महाराजाधिराज दुर्लभराज तृतीय (1065-1070ई) ने गजनी के सुलतान इब्राहिम को पराजित किया।
8. चौहान शासक महाराजाधिराज विग्रहराज तृतीय (1070-1090ई) ने गजनी के सेनापति शाहबुद्दीन को पराजित किया।
9. चौहान शासक महाराजाधिराज पृथ्वीराज प्रथम (1090-1110ई) ने बगूलीशाह को पराजित किया।
10. चौहान शासक महाराजाधिराज अजयराज द्वितीय (1110-1130ई) ने सुलतान बहरामशाह को पराजित किया।
11. चौहान शासक महाराजाधिराज अर्नोराज (1135-1150ई) ने सुलतान बहरामशाह को पराजित किया।
12. चौहान शासक महाराजाधिराज विग्रहराज चतुर्थ (1150-1164ई) ने तुर्को पर शानदार विजय प्राप्त की।
13. चौहान शासक महाराजाधिराज पृथ्वीराज द्वितीय (1165-1169ई) ने लाहौर के सुल्तान खुसरू मलिक को पराजित किया।
14. चौहान शासक महाराजाधिराज भारतेश्वर सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय (1166-1192ई) ने मोहम्मद गौरी की सेनाओं को 16 बार युद्ध में बुरी तरह पराजित किया और बाद में शब्दभेदी बाण द्वारा गजनी के शासक सुल्तान गयासुद्दीन गौरी को मार दिया।
ओझल हो रही स्मृति,
सिमट रहा इतिहास।
बॉट निहारे पूर्वज,
करके हमसे आस।।
© लेखक - कुंवर दयालसिंह चहुआंण
ठिकाना- सिलारी (परगना - बिलाड़ा, मारवाड़)
🌞🚩

image

image

image

वो शरारत, वो मस्ती का दौर था,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था...🙂

image

देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला चंदन कुमार हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। फेसबुक में भगवान को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी करते वीडियो हुआ था वायरल।मऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को किया गिरफ्तार।देवी-देवताओं के अपमान का कोई भी मामला संज्ञान में आए पुलिस को सूचित करें।

image