अगर आप अपनी ट्रेन की कंफर्म बर्थ पर 10 मिनट में नहीं पहुंचे तो आपकी सीट किसी और यात्री को मिल जाएगी। ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ के हाथों में हैंड हेल्ड मशीन के आने से यह बदलाव आ गया है। ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद मशीन में सीट को रिक्त दिखा अपडेट कर दिया जाएगा और रिक्त सीट ऑटोमेटिक आरएसी/वेटिंग टिकट वाले यात्री को मिल जाएगी।
#indianrailways #ticket #seat #wassepur_वासेपुर
