Big Breaking ओडिशा में ट्रेन एक्सीडेंट:कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतरी, मची चीख-पुकार
#coromandelexpress #trainaccident #odisha #balasoretrainaccident

Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
Big Breaking ओडिशा में ट्रेन एक्सीडेंट:कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतरी, मची चीख-पुकार
#coromandelexpress #trainaccident #odisha #balasoretrainaccident
यह है लंदन में रहने वाली भारतीय महिला। वहाँ छठ पूजा करने के लिए परम्परिक नदी या तालाब नही मिला तो टब में ही उतर कर अपने रिवाज़ को पूरा किया। लेकिन अपने सांस्कृतिक त्योहार को नहीं छोड़ा। ऐसे ही लोगों के कारण विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति होते हुए भी आज तक बचा हुआ संसार में। ऐसे लोगों पर गर्व करना चाहिए सनातन परिवार को।
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के सदस्यों को दान राशि सौंपने के दो घण्टे के बाद ही सीहोर की की एक वृद्धा ने प्राण त्यागे। दान राशि सौंपने के बाद हुई उस वृद्धा की मृत्यु से स्थानीय लोगों में वह महिला कौतूहल की विषय बन गई है। उसकी इस तरह की मृत्यु से लोग यही समझ रहे हैं कि अपनी मृत्यु से पूर्व वह वृद्धा अपनी ककवृद्धावस्था पेंशन में से जमा की हुई 2100 रुपये की पूंजी दान संग्रह समिति को सौपने की ही राह देख रही थी।
राम भक्त उस महिला को सादर नमन🙏🌹
यह गद्दारी तो हमारे अपनों ने ही की है।
हमारे गौरवान्वित इतिहास को छुपाकर, इतिहास को बदलकर, जो सच्चाई थी उसे छुपाया गया और जो बुराई थी उसका महिमामंडन (ग्लोरिफाई) किया गया।
इससे हुआ क्या.... हम अंतर्मुखी होते गये।
देश के प्रति जवाबदेही हमारी लगभग शून्य हो गई और हम स्वार्थी होकर सिर्फ अपना और अपने परिवार के बारे में ही सोचने लगे। समाज और देश हमारी सोच से दूर होता गया।
लेकिन अब एक बार फिर से चेतना जागृत हो रही है।
लोग अपने से पहले समाज और समाज से पहले देश के बारे में सोचने लगे हैं, और यह सोच ही हमको विश्वगुरु बनाएगी, ऐसा ना सिर्फ मेरा मानना है बल्कि इस पर मुझे पूरा विश्वास भी है।