Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
पांच वर्ष से भाग रहा था मैं अपनी बेटी के लिए लड़का तलाशने। रस्ता चलते चाहें जो बता देता मुझे कि उस गांव में है एक लड़का बिटिया के लायक एक बार देख लो तो अगले दिन ही निकल पड़ता। कहीं लड़के में कुछ कमी दिखती तो कहीं घर परिवार मीठ मच्छी दारू वाला निकलता, कहीं मांग रख देते ज्यादा तो कहीं हमारी बिटिया के बराबर पढाई ही न मिलती।
इस साल मिल गया हमारी बच्ची के लिए घर और मुझे विस्वास भी बहुत था कि इस बार भोले बाबा जरूर हमारी मनोकामना पूरी कर देंगे। बहुत धूम धाम से कर रहे हैं अपनी गुड़िया को व्याह।😊
ये लो साहब कार्ड और आना जरूर बिटिया को अपना आशीर्वाद देने। आप आओगे हमारे आंगन में तो हमारे भाग्य खुल जाएंगे, बिटिया को आप जैसे बड़े लोगों को आशीर्वाद मिल जायगो (उन्होंने मुझे एक पीले रंग का कार्ड दिया मुस्कराते हुए बड़ी आशा भरी नजरों से हाँथ जोड़ते हुए, जिसपर न लिफ़ाफ़ा था और न कोई धागा, क़ीमत यही कोई 3 या 4 रुपए रही होगी )
पूरे 100 लोगों को कार्ड बांटे हैं साहब, अगर सब जने आ जाएंगे तो बहुत अछो लगेगो। और हां आप सबके लय रुकन के लय खटिया और पंखा अलग से व्यवस्था कर रहे हैं। चार पंखा बरायत के लय और चार पंखा हमारी तरफ के रिश्तेदारों के लय लगवाए रहे हैं, हवा ही हवा हो जाएगी😊। पूरी रात जननेटर चलबाउंगो। ( वो पिता कार्ड बांटते हुए बहुत खुश था, जो कल अपनी बेटी के बिना घर में अकेला सोएगा, जिसको दवाई गोली देने वाली गुड़िया चली जाएगी)
अच्छा हां, भाई साहब सुनो, हमने लड़की के लय एक नथनी एक लर एक मंगलसूत्र पायलें सब तरह के वर्तन पंखा सिंगल बेड सिंगारदानी और एक बड़ो बक्शा कर दओ है। मतलब अपनी तरफ से सब कुछ कर दओ है कपड़ा लित्ता के अलावा, कोई कमी नाय राखी। बस बिटिया दुखी नाय रहाय बस। अच्छा सुनो साहब आना जरूर, हमारी बालकी की किस्मत खुल जाएगी अगर आप हमारे द्वारे हमारी बिटिया को आशीर्वाद देने आ जाओगे साहब तो। ( हाँथ जोड़ते हमारा विस्वास लेते मुस्कराते बाबा को देख मैं सहम सा रहा था )
नीत्से ने गॉड का पुतला बनाकर
बर्लिन के चौराहे पर फूँक दिया।
बोला कि गॉड मर चुका है।
बताओ अब क्या करोगे ?
वास्तव में नीत्से ने गॉड को नहीं फूंका था। उसने नियतिवाद से उपजी झूठी उम्मीदों को फूंक दिया।
नीत्से ने मनुष्य के साहस, कर्मठता को चुनौती दी थी।
यही कारण है, नास्तिक होते हुये नीत्से को गीता बहुत प्रिय थी। वह व्यक्तित्व विकास में हर बाधा को हटा देना चाहता था।
इधर यही बात कुछ बड़े आश्वासन और
समाधान के साथ कही जा रही है।
दुख, पीड़ा, असफलता, जय, पराजय से मैं किसी को बचा नहीं सकता। इतना कह सकता हूँ, सभी परिस्थितियों में 'समत्व ' भाव रखो।
सूखे दुखे समेकृत्वा लाभा लाभो जया जैयो - गीता।
मैं सारथी बन सकता हूँ,
लेकिन युद्ध तुम्हें ही लड़ना है।
ततो युद्धाय यूजस्य।
नीत्से दार्शनिक होते हुये मन की पीड़ा नहीं पकड़ सके।
वह इसका समाधान नहीं दे सके, विजय या पराजय के बाद क्या होगा।
जगतगुरू जय पराजय के पार जाते हुये कहते हैं... समत्व हर परिस्थिति में श्रेष्ठ है। वह इसका समाधान करते हैं। व्यक्तित्व कितना भी श्रेष्ठ क्यों न हो, भटक सकता है।
क्योंकि जीवन में जय, पराजय साथ साथ चलती है। कहीं हम हार रहे होते हैं, तो उसी समय कहीं जीत भी रहे होते हैं। यह तभी समझ सकते हैं जब समत्व भाव हो।।