आज हमारे गांव द्वारी में आसाम राइफल से रिटायर मेजर श्री देव सिंह महर जी के नए घर का लेंटर डाला गया जहां लोग आज के समय में पहाड़ों को छोड़कर शहरों को भाग रहे हैं वहीं आर्थिक रूप से मजबूत होने के बाबजूद भी लोग गांव में नए घर बना रहे हैं जो यह दर्शाता है कि लोग गांव और पहाड़ में रहना पसंद करते हैं।
