Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
दूर.. क्षितिज के पार..
नहीं हो जहां अन्य किसी का अस्तित्व.
बस तुम हो, मैं हूँ..
कुछ तुम्हारी कुछ मेरी व्यथाएं हों.
दोनों की अव्यक्त, अपूर्ण, स्वप्निल कथाएं हों.
श्यामल घटाओं के पीछे अलसाई,
धूप ज़रा हो मद्धम सी.
मेरी ज़ुल्फ़ों से अठखेलियां करती,
बारिश से पहले वाली रूमानी हवाएं हों..
तुमसे कहती रहूं मैं तुमसे कहने के लिए
मेरी बातें सागर भर, और तुम्हें
जो कहना था सब आ ठिठके तुम्हारे होठों पर..
तुम्हारी सुरमई पलकें और शर्मीली अदाएं हों..
कुछ पल के फासले कई घंटों में तय करें..
कुछ कदम ही सही, चलो हम साथ चलें..
घाव तुम्हारे दिल के, ज़ख्म मेरे भी सब,
भर दे जो पूरे,
एक दूसरे के लिए वो दवाएं हों..
और साथ में बेहिसाब प्यार डाल के
मेरी बनाई, तुम्हारी पसंद की वही चाय हो..
बस...
मिल जाए वही साथ वही एक चाय..
और वक़्त उसी लम्हें में थम जाए..
इसी एक पल में चलो कई ज़िंदगियाँ
जी लिया जाए..
फिर वक़्त बेवफा गुज़रे, न माने अगर,
तो ज़िन्दगी उस लम्हें में फिर थम ही जाए..
तुमको जी लिया एक पल भी, तो जाने का
अफ़सोस क्यों? जीवन रहे या जाए..
अगर स्वप्न है ये तो उम्र इसी नींद के
पहलू में कट जाए.
दे सकते हो क्या.. फिर ऐसी एक शाम..
एक ऐसी चाय...
✒️दिव्या मिश्रा राय
फेसबुक पर जम कर वायरल हुए इस पोस्ट से मेरा कोई संबंध नहीं है. न मैंने इसे लिखा है, न मैं इन लेखिका महोदया को जानती हूँ. ये लेखिका का व्यक्तिगत मत है, मेरा नहीं.
गौरतलब है कि एक मित्र द्वारा सिर्फ मित्रवत ठिठोली में लेखिका और मेरा नाम समान होने के कारण इसमें मुझे इसमें टैग किया गया था, जो किसी सामान्य बुद्धि वाले व्यक्ति को भी सरलता से समझ आ जाएगा. मैंने इसको लिया भी वैसे ही. लेखिका का फोटो भी लेख के साथ संलग्न है.
फिर भी फेसबुक पर प्रचंड मात्रा में उपस्थित खलिहर ट्रोलर समुदाय मुझे जबरन इसके लिये निशाना बना रहा है. नकारात्मक लोगों की नकारात्मक ऊर्जा से मुझे फर्क नहीं पड़ता.
परन्तु मेरे मित्र, प्रियजन और फॉलोवर्स अत्यंत प्रिय भी हैं और उनका मत मेरे लिये महत्वपूर्ण भी है.
यद्यपि, जो मुझसे परिचित हैं वो मेरे बौद्धिक स्तर से भी भली भांति परिचित हैं. मेरी रचनात्मकता, वैचारिकता और हास परिहास का एक स्टैण्डर्ड है. और ये मैं डाउन कभी नहीं करती..
पर स्पैम में प्राप्त संदेशों के बाद मुझे अपनी तरफ से स्पष्टीकरण अवश्यक लगा. इसलिए मैंने अपना पक्ष पटल पर स्पष्ट किया.
हरियाणा महिला बॉक्सिंग में ओवरऑल चैम्पियन
बॉक्सरों ने 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीता
खेलपथ संवाद
हिसार। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित युवा महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा की बॉक्सरों ने 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
वेटलिफ्टर परमवीर सिंह का भारतीय टीम में चयन
चंडीगढ़ के जांबाज ने ट्रायल के दौरान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के वेटलिफ्टर परमवीर सिंह ने एनआईएस पटियाला में हुए नेशनल ट्रायल्स में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। परमवीर पहले कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में खेलेंगे और फिर एशियन चैम्पियनशिप में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि यह पहली बार है कि चंडीगढ़ का कोई वेटलिफ्टर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेगा।