image
2 yıl - çevirmek

फाइनल से पहले भारत के खिलाफ कोई नहीं कर पाया गोल
पाकिस्तान को 4-0 से हराकर की थी शुरुआत
खेलपथ संवाद
बेंगलुरु। भारतीय टीम ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप यानी सैफ चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। सीधे शब्दों में कहें तो टीम साउथ एशियन फुटबॉल की चैम्पियन बन गई है। फाइनल में भारत ने पेनल्टी शूट आउट में कुवैत को 5-4 से मात दी। भारत ने लगातार दूसरा मैच पेनल्टी शूटआउट में जीतकर खिताब अपने नाम किया। आमतौर पर इस टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, भुटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेती हैं।

image
2 yıl - çevirmek

आरआईएस की आराध्या और रौनिका ने फहराया अपनी मेधा का परचम
राष्ट्रीय साइबर ओलम्पियाड में जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार मेधावी छात्राओं आराध्या सारस्वत और रौनिका नागपाल ने अपनी कुशाग्रबुद्धि का नायाब प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय साइबर ओलम्पियाड में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर समूचे मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। इससे पहले मेधावी छात्रा रौनिका नागपाल अंतरराष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है।
हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय साइबर ओलम्पियाड में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्राओं आराध्या सारस्वत और रौनिका नागपाल ने अपनी मेधा और कुशाग्रबुद्धि से न केवल गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते बल्कि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी क्रमशः पांचवां तथा नौवां स्थान हासिल किया। आराध्या सारस्वत गोल्ड तो रौनिका नागपाल सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं। आराध्या ने जोनल स्तर पर दूसरी तथा इंटरनेशनल स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल की। इसी तरह रौनिका जोनल स्तर पर तीसरी तथा इंटरनेशनल स्तर पर नौवीं रैंक हासिल करने में सफल रही। आयोजकों ने आराध्या सारस्वत को रुपये 1250 और गिफ्ट हैम्पर तथा रौनिका नागपाल को रुपये एक हजार तथा गिफ्ट हैम्पर प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
आराध्या और रौनिका की शानदार सफलता पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक विषय महत्वपूर्ण है लिहाजा उन्हें अपनी रुचि अनुरूप विषयों का चयन कर हर प्रतिस्पर्धा में शिरकत करना चाहिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से समूचा विद्यालय परिवार प्रसन्न है। उम्मीद है कि इसी तरह से वे अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी सफलता हासिल कर अपने जनपद, राज्य तथा माता-पिता का गौरव बढ़ाएंगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोई भी प्रतिस्पर्धा हो उसकी सफलता आगे बढ़ने को प्रेरित करती है।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ ही उनकी रुचि के अनुरूप राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाते हैं, यही वजह है कि वह जिस प्रतियोगिता में सहभागिता करते हैं, वहां उन्हें सफलता जरूर मिलती है।

image

image

2 yıl - çevirmek

कोर्ट ने नाबालिग पहलवान से मांगा जवाब
बृजभूषण सिंह के मामले में अब एक अगस्त को होगी सुनवाई
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दिल्ली की कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने के लिये पुलिस की ओर से दाखिल की गई रिपोर्ट पर जवाब मांगा। कोर्ट ने पीड़िता और शिकायतकर्ता से ये जवाब मांगा है। अभियोजन पक्ष के वकील ने यह जानकारी दी।

image

image
2 yıl - çevirmek

लगातार दो पेनल्टी शूटआउट में जीतना आसान नहीं होताः सुनील छेत्री
स्टेडियम में मौजूद 26000 फैंस ने गाया वंदे मातरम्
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। भारतीय टीम ने नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीतकर अपनी साख में इजाफा किया है। देश का हर फुटबॉल प्रेमी खुश है। इस जीत के बाद सुनील छेत्री ने कहा, "सिर्फ यह मैच नहीं बल्कि पूरा टूर्नामेंट शानदार रहा। पूरी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैं इससे ज्यादा उनसे कुछ और नहीं मांग नहीं सकता। हम सात-आठ हफ्तों से एक साथ हैं। लगातार दो पेनल्टी शूटआउट में जीतना आसान नहीं होता।"

image

image