image
2 anos - Traduzir

ऐसा नहीं है कि मैं पैदायशी चायोहॉलिक थी.. ऐसा भी नहीं कि शैशवावस्था में मुझे चाय पसंद नहीं थी.

जब मैं छोटी बच्ची थी तब मेरे पापा मेरे हीरो थे, और वो चाय के परम शौक़ीन व्यक्ति थे. उनकी नकल में चाय पीती और अक्सर कपड़े गंदे कर लेती. एक दिन माता श्री ने काफ़ी गर्म चाय पिला दी. उस दिन से ही चाय के साथ प्रेम कथा का अंत हो गया.

फिर मैं बड़ी हुई. चाय आकर्षित करती थी. पर माता श्री का फिर हुक्म.. "चाय पीने से काले हो जाते है. अच्छी भली लड़कियां ब्याहने को बैठी हैं.. काली हो गई तो कौन पूंछेगा.." फिर चाय कट.
(बात चुभने वाली है पर ये कड़वी हकीकत है कि बेटियों की मां ये ध्यान रखती हैं कि बेटी सुंदर, सुशिक्षित और सुशील बनी रहे. अरेंज मैरिज मार्केट जैसी है, और लड़का लड़की प्रोडक्ट हैं जिनके मूल्यांकन के अलग अलग पैरामीटर्स समाज ने निर्धारित कर रखे हैं. हम स्वयं क्रन्तिकारी हो सकते हैं पर अपने पेरेंट्स को क्रांति नहीं करवा पाते. हमारे यहाँ अब भी मम्मी की चप्पल रॉक्स.)

फिर मेरा विवाह एक धुर चायक्कड़ परिवार में हुआ. यहाँ दिन में तीन दफ़ा चाय की महफिल जमती, जिसमें मैं एलियन हुआ करती थी. पति ने कई बार कहा कि "चाय पियो चाय. अदमी हो जाओगी धीरे धीरे"
मैं हर बार उन्हें उतने ही प्यार से समझा देती "मैं अदमी हो गयी तो आपका क्या होगा?" (मतलब एकलौती पत्नी आदमी बन गई तो पति न बन जाएगी?)
खैर....

फिर हुआ यूँ कि एक बार मैं अपनी बहन के घर थोड़ा लम्बी अवधि के लिए गई. उसकी ससुराल में चाय के साथ कम से कम 10 तरह के स्नैक्स सर्व करने की परंपरा थी.
फिर क्या.....

image
2 anos - Traduzir

इस प्रकार ये कीड़े काट कर मनुष्य के शरीर में अपनी लार छोड़ते हैं.

image
2 anos - Traduzir

बस..... इसीलिए अंग्रेजी खुद सीखी थी हमने कि ट्रांसलेटर्स लंका न लगा दें

image
2 anos - Traduzir

दूर.. क्षितिज के पार..
नहीं हो जहां अन्य किसी का अस्तित्व.
बस तुम हो, मैं हूँ..
कुछ तुम्हारी कुछ मेरी व्यथाएं हों.
दोनों की अव्यक्त, अपूर्ण, स्वप्निल कथाएं हों.

श्यामल घटाओं के पीछे अलसाई,
धूप ज़रा हो मद्धम सी.
मेरी ज़ुल्फ़ों से अठखेलियां करती,
बारिश से पहले वाली रूमानी हवाएं हों..

तुमसे कहती रहूं मैं तुमसे कहने के लिए
मेरी बातें सागर भर, और तुम्हें
जो कहना था सब आ ठिठके तुम्हारे होठों पर..
तुम्हारी सुरमई पलकें और शर्मीली अदाएं हों..

कुछ पल के फासले कई घंटों में तय करें..
कुछ कदम ही सही, चलो हम साथ चलें..
घाव तुम्हारे दिल के, ज़ख्म मेरे भी सब,
भर दे जो पूरे,
एक दूसरे के लिए वो दवाएं हों..

और साथ में बेहिसाब प्यार डाल के
मेरी बनाई, तुम्हारी पसंद की वही चाय हो..

बस...
मिल जाए वही साथ वही एक चाय..
और वक़्त उसी लम्हें में थम जाए..
इसी एक पल में चलो कई ज़िंदगियाँ
जी लिया जाए..

फिर वक़्त बेवफा गुज़रे, न माने अगर,
तो ज़िन्दगी उस लम्हें में फिर थम ही जाए..
तुमको जी लिया एक पल भी, तो जाने का
अफ़सोस क्यों? जीवन रहे या जाए..
अगर स्वप्न है ये तो उम्र इसी नींद के
पहलू में कट जाए.
दे सकते हो क्या.. फिर ऐसी एक शाम..
एक ऐसी चाय...

✒️दिव्या मिश्रा राय

image

image

image
2 anos - Traduzir

फेसबुक पर जम कर वायरल हुए इस पोस्ट से मेरा कोई संबंध नहीं है. न मैंने इसे लिखा है, न मैं इन लेखिका महोदया को जानती हूँ. ये लेखिका का व्यक्तिगत मत है, मेरा नहीं.

गौरतलब है कि एक मित्र द्वारा सिर्फ मित्रवत ठिठोली में लेखिका और मेरा नाम समान होने के कारण इसमें मुझे इसमें टैग किया गया था, जो किसी सामान्य बुद्धि वाले व्यक्ति को भी सरलता से समझ आ जाएगा. मैंने इसको लिया भी वैसे ही. लेखिका का फोटो भी लेख के साथ संलग्न है.
फिर भी फेसबुक पर प्रचंड मात्रा में उपस्थित खलिहर ट्रोलर समुदाय मुझे जबरन इसके लिये निशाना बना रहा है. नकारात्मक लोगों की नकारात्मक ऊर्जा से मुझे फर्क नहीं पड़ता.
परन्तु मेरे मित्र, प्रियजन और फॉलोवर्स अत्यंत प्रिय भी हैं और उनका मत मेरे लिये महत्वपूर्ण भी है.

यद्यपि, जो मुझसे परिचित हैं वो मेरे बौद्धिक स्तर से भी भली भांति परिचित हैं. मेरी रचनात्मकता, वैचारिकता और हास परिहास का एक स्टैण्डर्ड है. और ये मैं डाउन कभी नहीं करती..

पर स्पैम में प्राप्त संदेशों के बाद मुझे अपनी तरफ से स्पष्टीकरण अवश्यक लगा. इसलिए मैंने अपना पक्ष पटल पर स्पष्ट किया.

image
2 anos - Traduzir

हरियाणा महिला बॉक्सिंग में ओवरऑल चैम्पियन
बॉक्सरों ने 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीता
खेलपथ संवाद
हिसार। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित युवा महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा की बॉक्सरों ने 8 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

image

image