जाट गेले खड़ी जाटनी ।
ये जो आज हरयाणवी गाने Out of Haryana खाशकर यूपी राजस्थान उत्तराखंड पंजाब गुजरात महाराष्ट्र में बज रहे हैं ये सब इस जाटनी की मेहनत का नतीजा है । जाट बिन हरयाणा की कल्पना भी नहीं की जा सकती । #किसान_कबीलाई_जाट
Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
जाट गेले खड़ी जाटनी ।
ये जो आज हरयाणवी गाने Out of Haryana खाशकर यूपी राजस्थान उत्तराखंड पंजाब गुजरात महाराष्ट्र में बज रहे हैं ये सब इस जाटनी की मेहनत का नतीजा है । जाट बिन हरयाणा की कल्पना भी नहीं की जा सकती । #किसान_कबीलाई_जाट
जिस देश मे किसान के 5600 भी माफ नही होते उस देश मे सनी देओल के बंगले के नीलामी के 56 करोड़ के नोटिस को बेक में टेक्निकल खराबी का हवाला देकर रफा दफा कर दिया गया बड़ी विडंबना है कि सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा से 21 अगस्त को बंगला नीलामी का आर्डर आता है और 2 दिन बाद बैंक ये बोलता है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण नोटिस निकल गया हैरानी हुई बात सुनकर कुछ तो दाल में काला है
किसानों को kcc के नोटिस रोज निकलता है बैंक घर आकर जलील करते हैं जमीन नीलाम करते हैं तब तो कभी तकनीकी खराबी नही हुई उल्टा ये तो बहुत बार हुया है कि एक बार पैसे भरने के बाद भी किसान को कुर्की का नोटिस आ जाता हैं सोचनीय विषय है हैरानी मत करना अगर सनी देओल के पैसे राइट ऑफ या माफ हो जाये तो क्योकि बैंक भी सिर्फ गरीब और किसान का ही खून चूस सकता है
भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने की भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्दl इसका असर यह हुआ कि भारतीय पहलवान अपने ध्वज तले आने वाले प्रतियोगिता वर्ल्ड चैंपियनशिप आगामी एशियाई खेलों में अपने देश के लिए प्रतिभाग नहीं करेंगे अपने देश के ध्वज तले नहीं खेल पाएंगे प्रतिभा नहीं करेंगे उनको यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ध्वज तले खेलना होगा l कुश्ती इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी भारतीय खिलाड़ी को अपने देश के लिए नहीं खेलना पड़ेगा दरअसल यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कराने के लिए 15 जून को तारीख दी थी कि 15जून तक चुनाव कराए विवाद के चलते कुश्ती महासंघ व धरना प्रदर्शनकारी पहलवानों के कारण तिथि को पीछे हटाया गया date को पहले 11 जुलाई फिर 15 अगस्त चुनाव कराने के लिए तारीख हटती रही लेकिन चुनाव नहीं हुए और तारीख से तारीख हटती रही पीछे जिसका अंजाम बहुत बुरा हुआ पहली बार भारतीय पहलवान किसी दूसरे ध्वज के तले अपने आपको प्रतिभा करेंगे l
भारतीय कुश्ती संघ के ना होना का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव जूनियर रेसलर को पड़ा जिनका इस वर्ष कोई कंपटीशन नहीं हुआ l
आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?