आदिपुरुष फिल्म ढह चुकी है, सोमवार को विश्वभर में कमाई मात्र 16 करोड़ रही और अनुमान है कि मंगलवार को ये 12 13 तक रहेगी
जैसा कि मेरा अनुमान था कि जब एडवांस बुकिंग का दौर समाप्त होगा तो फिल्म गिरेगी ही, क्योंकि इनके अधिकतर टिकट स्वयं के खरीदे हुए थे जिसके कारण शुरुआती कमाई बहुत अधिक थी
हालांकि मुन्तशीर जी का इंटरव्यू देना रुक ही नही रहा, अब उनका कहना है कि हनुमान जी भगवान नही थे, उन्हे बनाया तो हमने भगवान था।
हां आपके पिता आपके बाप थोड़ी है, वो तो आपने उन्हें विश्वाश दिला रखा है कि वे आपके पिता है
लेकिन रामायण से खिलवाड़ करना इसके साथ ही खत्म हो गया अगर आप ऐसा सोचते है तो आप मूर्ख है
ओम राउत ने नितेश तिवारी की आने वाली रामायण फिल्म का उल्लेख किया है, जिसमे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट राम सिया का किरदार करेगी
और मेरे अनुसार ये फिल्म एक एक्सपेरिमेंट या कहे तो प्रयोग था, अगली फिल्म के लिए
इस फिल्म ने बाकी फिल्मों के लिए जमीन तैयार की है रामायण से छेड़छाड़ के लिए, आपको ब्रह्मास्त्र फिल्म याद होगी, ब्रह्मास्त्र नाम भर थी केवल मेरा बाबू सोना अधिक था अर्थात लव स्टोरी थी
उसी प्रकार हमारे ग्रंथो को तोड़ मरोड़कर पेश करने का प्रयास हो रहा है, अब समय आ चुका है कि रामायण और महाभारत पर फिल्म बनाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करे