#काफल_पाको_चैता
#17may को #नीरजा_ग्रीन्स, निकट निरंकारी भवन, कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून में #operationsindoor की सफलता एवं पूर्व #सैनिकों के सम्मान में आयोजित #काफल_पार्टी में सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों, गणमान्य समाजसेवियों, पत्रकार साथियों, दोस्तों एवं कांग्रेसजनों ने #पहाड़ी_नमक के साथ काफल का स्वाद लिया।
इस दौरान उत्तराखंड की प्रसिद्ध जागर लोक गायिका पद्मश्री श्रीमती बसंती बिष्ट, सुप्रसिद्ध डॉ. महेश कुड़ियाल, धर्माचार्य डॉ. रमेश पाण्डेय, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री Pritam Singh जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री Brahmswaroop Brahmchari जी, माननीय पूर्व मंत्री श्री Hira Singh Bisht जी, पूर्व मंत्री श्री Shoorveer Singh Sajwan जी, पूर्व विधायक @jot singh gunsola जी, पूर्व विधायक श्री Manoj Rawat जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सचान जी, क्रांतिकारी नेता श्री रजवार जी, देहरादून के गणमान्य समाजसेवी गण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे। आप सभी लोग इतनी बड़ी संख्या में आए उसके लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार।
#काफल_पार्टी #dehradun