2 años - Traducciones

आज हम सफर में हैं...छोटी सी छुट्टी को एंजॉय करने हम निकल गए हैं, घूमने के लिए😍
आज की सुबह जल्दी शुरू हुई, बहुत समय के बाद ट्रेन में सफर करने का मौका मिला! घर से कैब में निकले। कैब वाले भाई ने मिरर पर राजपूत लिखा हुआ था...बन्दे ने वाकई आज की मॉर्निंग हैप्पी बना दी। जैसे ही कैब में बैठे श्री राम धुन चल रही थी। फिर 'मुझे मीठा मीठा सरयू जी का पाणी लागे' । फिर शुरू हुआ श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...भाईसाब उसके बाद तो भाई का जोश देखते बनता था। म्यूजिक की आवाज़ हुई तेज़ और जहाँ भी आज 'भीड़' दिखी...गाड़ी के शीशे खोलकर यह सांग चलाया गया।
सुबह की शुरुआत बड़ी शुभ रही। उसके बाद ट्रेन में बैठते ही हमे मिल गई एक बढ़िया सी चाय❤️! सफर जरूर लंबा हैं पर चाय, किताब और दोस्तों का साथ हो तो हर सफर लाजवाब है!
बाकी तो...आल इज वेल!

image

image

image

image

image

image

imageimage

image

image