15 C - Traduzir

जब दुनिया कहती है कि बढ़ती उम्र के साथ कदम धीमे हो जाते हैं, तो मीनाक्षी अम्मा उन्हें गलत साबित करती हैं। 75 साल की मीनाक्षी अम्मा भारत के सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की सबसे उम्रदराज गुरु हैं।
सात साल की उम्र में जब पिता के साथ पहली बार उन्होंने कलारीपयट्टू देखा, तब से यह कला उनके जीवन का हिस्सा बन गई। उस दौर में लड़कियों को इसे सीखने की इजाज़त नहीं थी, लेकिन मीनाक्षी अम्मा ने इस परंपरा को चुनौती दी। उन्होंने न सिर्फ खुद सीखा, बल्कि इस कला को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
आज, उनके गुरुकुल में 150 से ज़्यादा छात्र इस कला को सीखते हैं। सबसे खास बात यह है कि यहाँ लड़के-लड़कियां दोनों सिखते होते हैं, क्योंकि उनके लिए यह सिर्फ एक Martial Art नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का ज़रिया है। इस ट्रेनिंग में न सिर्फ तलवार और लाठी का इस्तेमाल सिखाया जाता है, बल्कि बिना किसी हथियार के Self Defence के गुर भी सिखाए जाते हैं।
शादी के बाद भी उन्होंने इस कला को जारी रखा, लेकिन समाज के डर से अभ्यास दरवाज़ों के पीछे करना पड़ा। उनके पति का सपना था कि यह प्राचीन कला हर किसी के लिए सुलभ हो, चाहे वह किसी भी जाति या Gender का हो। उनके पति ने खुद अपने जीवन में भेदभाव का सामना किया था और इसलिए उन्होंने प्रण लिया कि इस कला को हर व्यक्ति तक पहुँचाएंगे।
आज, मीनाक्षी अम्मा इस सपने को जी रही हैं। उनके गुरुकुल में न कोई भेदभाव नहीं है । हर वह व्यक्ति जो सीखने का जुनून रखता है, यहाँ Training ले सकता है।
आज वह सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के लिए प्रेरणा हैं। उनकी मेहनत और योगदान को सलाम करते हुए उन्हें ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया। लेकिन उनके लिए असली जीत तब होती है, जब उनके Students , चाहे लड़के हों या लड़कियां—खुद को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करते हैं।
मीनाक्षी अम्मा हमें सिखाती हैं कि सीमाएं तो समाज बनाता है, लेकिन असली योद्धा वो होते हैं, जो अपने हौसले से हर बंदिश को तोड़ देते हैं। आज भी वह 60 से ज़्यादा प्रदर्शन कर चुकी हैं, और उनकी ऊर्जा वैसी ही बनी हुई है, जैसी बचपन में थी।
सलाम है मीनाक्षी अम्मा, आपके जज्बे को।

image
15 C - Traduzir

On astronaut Sunita Williams' return to Earth, this letter by PM Modi reflects the shared sentiment of every Indian.
#sunitawilliamsreturn

image

image

image

image
15 C - Traduzir

पशुधन संरक्षण और पशुपालकों का आर्थिक सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता!
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए बढ़े हुए आवंटन के साथ संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के कार्यान्वयन को दी मंजूरी।

image

1 ton TMT price

https://www.meenakshigroup.in/tmt-calculator/

Use our TMT calculator to find the current TMT steel price per kg and 1 ton TMT price. Get accurate pricing for your construction needs at Meenakshi Group.

Get in touch

Office: Meenakshi Udyog (India) Pvt. Ltd. 3, 2nd Floor, Right Wing, Alsa Mall, 4, Montieth Road, Egmore, Chennai – 600 008.

+91 (44)28593791, +91 8778112322

info@meenakshigroup.in

Calculate TMT Steel Price Per Kg & 1 Ton TMT Price
www.meenakshigroup.in

Calculate TMT Steel Price Per Kg & 1 Ton TMT Price

Use our TMT calculator to find the current TMT steel price per kg and 1 ton TMT price. Get accurate pricing for your construction needs at Meenakshi Group.
15 C - Traduzir

78 साल के बनारस के पहलवान पंडित श्रीधर मिश्रा जी, जो 200 किलो की गदा प्रतिदिन 50 बार भांजते हैं।
पहलवान श्रीधर मिश्रा जी 75 वर्ष से भी ज्यादा ही उम्र के हैं, किन्तु आज भी उनमें पहलवानी के प्रति लगन कम नहीं हुई है।
जय भगवान श्री परशुराम जी की🙏🏻🚩

image
15 C - Traduzir

78 साल के बनारस के पहलवान पंडित श्रीधर मिश्रा जी, जो 200 किलो की गदा प्रतिदिन 50 बार भांजते हैं।
पहलवान श्रीधर मिश्रा जी 75 वर्ष से भी ज्यादा ही उम्र के हैं, किन्तु आज भी उनमें पहलवानी के प्रति लगन कम नहीं हुई है।
जय भगवान श्री परशुराम जी की🙏🏻🚩

image
15 C - Traduzir

78 साल के बनारस के पहलवान पंडित श्रीधर मिश्रा जी, जो 200 किलो की गदा प्रतिदिन 50 बार भांजते हैं।
पहलवान श्रीधर मिश्रा जी 75 वर्ष से भी ज्यादा ही उम्र के हैं, किन्तु आज भी उनमें पहलवानी के प्रति लगन कम नहीं हुई है।
जय भगवान श्री परशुराम जी की🙏🏻🚩

image