3 yrs - Translate

साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है और अपने माता पिता को तोहफ़े में दिया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई के पोइस गार्डन में मौजूद इस आलीशान घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है. तस्वीर में धनुष के पिता कस्तुरीराजा और उनकी मां विजयलक्ष्मी भी दिखाई दे रही हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष ने साल 2012 में भी अपने पैरेंट्स को तोहफे़ में एक घर दिया था. उस वक्त जो बंगला धनुष ने खरीदा था उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये थी. धनुष ने कहा था कि हमेशा से उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपने माता पिता को एक आलीशान घर खरीद कर दें. जो कि पूरा हो गया है. हालांकि अब करीब 13 साल बाद धनुष ने एक बार फिर पैरेंट्स के लिए 150 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला खरीदा है.

image
3 yrs - Translate

औरत बेवा हो जाती है तो उसकी चूड़ियाँ तोड़ देते हैं। मर्द की घड़ी या ऐनक या हुक्का तोड़ने का कभी किसी को ख़याल न आया।
-इस्मत चुग़ताई
'आधी औरत आधा ख़्वाब'

image

image
3 yrs - Translate

ये है मूमल

image
Raj Kapoor changed his profile picture
3 yrs

image

image

image

image

image

image