3 yıl - çevirmek

अमिताभ बच्चन के पास हैं 3000 करोड़ की संपत्ति पर इनका छोटा भाई है रोटी रोटी के लिए मोहताज – क्या कारण हैं?
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है ।वो जो फिल्म मे काम करते है वो फिल्म अपने आप मे एक इतिहास राज जाता है।अमिताभ बच्चन सर्फ फिल्मो से नहीं कमाते बल्कि वो कई ऐड से भी कमाते है।एक टाइम ऐसा था जब उनको रिजेक्ट कर दिया जाता था पर अब ऐसा कोई फिल्म मेकर नहीं है जो अमिताभ के साथ काम ना करना चाहे
अमिताभ बच्चन जी पास लाखों कि प्रॉपर्टी है।बच्चन परिवार की संपत्ति की बात करे तो अमिताभ बच्चन स्वयं ही 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। परिवार के सभी सदस्य ही नहीं बल्कि उनके यहां काम करने वाले नौकर भी काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं।लेकिन क्या आप जानते है की इस करोड़पति परिवार से जुड़ा एक शख्स गुमनामी में तंगहाल जिंदगी जी रहा है। जिसकी ये परिवार कभी सुध भी नहीं लेता।
अमिताभ बच्चन के कजिन भाई अनूप रामचंद्र है। ये अमिताभ बच्चन की बुआ के बेटे है। एक समय पर दोनों परिवारों के बीच बेहतर संबंध थे लेकिन एक पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर रिश्तों में कड़वाहट आ गई।यही कारण है की दोनों भाईयों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली। रिश्तें इस कद्र खराब हुए की अनूप अभिषेक बच्चन की शादी तक में शामिल नही हुए थे।

अनूप रामचंद्र वर्तमान में अमिताभ बच्चन के ही कटघर स्थित एक पुश्तैनी मकान में रहते हैं। बताया जाता है की इसी मकान को लेकर दोनों के बीच विवाद बना हुआ है। जिसके कारण बच्चन परिवार अनूप की कोई मदद नहीं करता।

image
image
image
Jacob Allen Onun profil resimlerini değiştirdi
3 yıl

image
3 yıl - çevirmek

Que lindas!💗🤩😍
#anacarolina
#vanessadamata

image
3 yıl - çevirmek

भारी कीमत चुकाकर वापस हासिल किया पटौदी पैलेस, 800 करोड़ है पैलेस की कीमत

image
3 yıl - çevirmek

फ़ोटो से नहीं पोस्ट से समझिए कि असल में क्षत्रिय अथवा राजपूत कौन थे? खेत, खत, खाता, खतौनी, खत्तिय, क्षत्रिय सब एक ही शब्द की शाखाएं अथवा भाषाएं हैं।
ब्राह्मी लिपि, पालि भाषा, नागरी भाषा में खेत, खेतों की भूमि के स्वामी को खत्तिय कहा जाता था। वर्तमान समय में भी कृषि भूमि को खेत कहा जाता है। खेतों के मालिक को खेतवान कहा जाता है। तथागत गौतम बुद्ध कालीन समय में खेती करने वाले लोगों को खत्तिय कहा जाता था। तथागत गौतम बुद्ध को भी खत्तिय कहा गया है।
शक कुषाण पहलव पार्थियन सीथियन, ससानी, सोल्जुक और हूण जमींदार, अमीर, सामंतों को सीरिया ईराक ईरान तुर्की में क्षत्रप, शात्रप, महाक्षत्रप कहा जाता था। प्राचीन समय में भारत पर हमला कर विजित हमलावर किसान के खेत, खेती की भूमि और भूभाग पर कब्जा कर लेते थे। उन्हें क्षत्रप शात्रप महाक्षत्रप कहा जाता था।
भारत में किसी खेत, कृषि भूमि और निर्धारित क्षेत्र भूभाग के स्वामी तथा भूमि क्षेत्र की रक्षा करने वाले को क्षेत्रपाल कहा जाता है।
इतिहासकार रामशरण शर्मा ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक " प्राचीन भारत में राजनीतिक विचार एवं संस्थाएँ " पृष्ठ 81 में लिखा है कि खत्तिय उपाधि का मतलब खेतों का मालिक है। आगे लिखा है कि दूसरों के खेतों की भी रक्षा करते हैं।
महापरिनिब्बान सुत्त में लिखा है कि मोरियों ने कहा कि गोतम बुध खत्तिय थे और हम भी खत्तिय हैं। सत्यकथन- मोरिय खत्तिय थे।
सुद्धोदन खत्तिय ने कोलिय राजा को संवाद भेजा कि हम भी खत्तिय हैं और आप भी खत्तिय हैं रांगेय राघव, यशोधरा जीत गई, पृष्ठ 18
मतलब कोलिय भी खत्तिय थे।
तो क्या शाक्य गण, कोलिय गण, मोरिय गण--- सभी राजपूत थे?.....नहीं।

image

image

image
3 yıl - çevirmek

बेटियों के साथ मस्ती करती दिखीं मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा
बेटियों के साथ आइसक्रीम खाई

image
3 yıl - çevirmek

बेटियों के साथ मस्ती करती दिखीं मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा
बेटियों के साथ आइसक्रीम खाई

image
3 yıl - çevirmek

बेटियों के साथ मस्ती करती दिखीं मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा
बेटियों के साथ आइसक्रीम खाई

image