Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कल एक लड़का बहुत जोश में,किसी फिल्म का बहिष्कार कर रहा था कह रहा था कि हीरोइन ने भगवा पहनकर धर्म खतरे में डाल दिया है,और जो फ़िल्म के बारे में आम जनता को नही पता था उनको भी बता रहा था मतलब फ़िल्म के अंदर ऐसा क्या है यह देखने के लिये लोगो को उकसा रहा था,मैने कहा तुम तो पिछले महीने बोल रहे थे कि नोकरी चाहिये बेरोजगार हूँ।और अब तुम यह सब करने में व्यस्त हो।
तुम्हारे बहिष्कार से फ़िल्म फ्लॉप नही होगी फ़िल्म की और पब्लिसिटी बढ़ जाएगी।।
उसने कहा दीदी,किसी ने मुझसे कहा धर्म खतरे में है।
इसलिये फ़िल्म का बायकॉट करना जरूरी है।
मैंने कहा जो ध र्म एक फ़िल्म से खतरे में आ सकता है
उसमे रहकर तुम सुरक्षित कैसे हो सकते हो।जिस धर्म के लोग एक सवाल करने मात्र से सयंम खो देते हों वह तुम्हारे साथ भाईचारा कैसे निभाएंगे?तुम्हारे बच्चो की सुरक्षा वह ध र्म कैसे करेगा?
सवाल छोड़ रही हूं जवाब मिल जाएं तो अपने बच्चों को बता देना।।
Tribal chief Eli Mabel holds the body of his ancestor, Agat Mamete Mabel. Agat Mamete Mabel, was a tribal chief who ruled a remote village in Papua, Indonesia some 250 years ago.
Honored after death with a custom reserved only for important elders and local heroes among the Dani people. It is embalmed and preserved with smoke and animal oils.
दिनांक 16/12/2022 को ट्रैन संख्या 14116 में कार्यरत कंडक्टर श्री प्रदीप श्रीवास को ट्रैन के ललितपुर स्टेशन से निकलने के पश्चात ललितपुर हैड टीसी मे कार्यरत श्री राजेंद्र मीना से मैसेज मिला कि एक यात्री जिनका नाम युवराज बुंदेला है उनका टिकट प्रयागराज से ललितपुर तक कोच संख्या S 1 में 22 पर था, वो अपनी एक लाल कलर की ट्रॉली भूल गए हैं ,ट्रॉली में उनकी मार्कशीट और जरूरी कागजात हैं,
टिकट चेकिंग स्टाफ ने कहा कि मैं जल्द से जल्द जाने की कोशिश करता हूं तब तक आप यात्री को 139 पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिए बोल दीजिए।
चूंकि ट्रैन मे प्रदीप जी अकेले ही कार्यरत थे ,वो बिना समय गवाए S-1 कोच में गये और सीट के नीचे से ट्रॉली प्राप्त करली।आसपास के यात्रियों से ट्रॉली के बारे में कन्फर्म करने के उपरांत वो ट्रॉली लेकर अपने ए सी कोच में आ गये और यात्री को फोन पर आश्वस्त किया कि आपकी ट्रॉली सुरक्षित है , और वापिस बीना से ललितपुर आने के क्रम में यात्री को बुलाकर सत्यापन के बाद उनका सामान वापस कर दिया। यात्री ने रेलवे परिवार को धन्यवाद दिया।
Ministry of Railways, Government of India