Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
आज 03 मार्च दिन शुक्रवार को रंगभरी एकादशी है. पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रंगभरी एकादशी मनाई जाती है. इस दिन आंवला एकादशी या आमलकी एकादशी भी होती है. यह एक ऐसा दिन है कि आप भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की पूजा करते हैं.
रंगभरी एकादशी 2023 मुहूर्त
फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि की शुरूआत: 02 मार्च, गुरुवार, सुबह 06 बजकर 39 मिनट से
फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि की समाप्ति: 03 मार्च, शुक्रवार, सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर
सौभाग्य योग: सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 45 मिनट तक
शोभन योग: शाम 06 बजकर 45 मिनट से पूरी रात
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06 बजकर 45 मिनट से दोपहर 03 बजकर 43 मिनट तक
इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘दुनिया भर में सबसे चहेते नेता' के रूप में संबोधित किया. मेलोनी रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में संबंधों को और घनिष्ठ करने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आए हुए हैं. मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया के समक्ष अपनी टिप्पणी को अंतिम रूप देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जिस एप्रूवल रेटिंग पर पहुंचे हैं... वह दुनिया भर के सभी (नेताओं) में सबसे पसंदीदा हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई.'' मेलोनी ने कहा कि पिछले साल इटली के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद इस क्षेत्र में यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है.