Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
Sri Lanka New Prime Minister: विक्रमसिंघे ने स्कूल के दोस्त को बनाया श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री, जानें दिनेश गुनावर्द्धने का इंडिया कनेक्शन
कोलंबो: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने वरिष्ठ सांसद और पूर्व विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्द्धने को देश का अगला पीएम नियुक्त किया है। गुरुवार को विक्रमसिंघे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चार राजनीतिक सूत्रों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी। विक्रमसिंघे की तरफ से गुणावर्द्धने को पीएम बनाया जाएगा, इस बात की संभावना पहले से ही थी। विक्रमसिंघे अब अपनी कैबिनेट में किन नामों को ऐलान करेंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। गुणावर्द्धने, राष्ट्रपति के पुराने दोस्त हैं और उनके पास कई सालों की राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है। गुणावर्द्धने के पिता फिलिप गुणावर्द्धने, एक स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं और भारत जब आजादी की लड़ाई लड़ रहा था जो वो जेल भी गए थे।
CBSE 12th Result Declared: सीबीएसई के 12वीं का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें..
CBSE Term 2 Result 2022 रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स की लें मदद
स्टेप 1- छात्र रिजल्ट के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर cbse10/12 <rollno> <admitcardID> फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें।
स्टेप 2- अब टाइप किए हुए मैसेज को 7738299899 पर भेज दें।
स्टेप 3- ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
22 जुलाई 1947: संविधान सभा, जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रध्वज... 4 तस्वीरों में तिरंगे की पूरी कहानी
नई दिल्ली: देश की आन, बान और शान के प्रतीक- राष्ट्रध्वज को आज से ठीक 75 साल पहले अपनाया गया था। आज हमारा तिरंगा जैसा दिखता है, उसी रूप को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को राष्ट्रध्वज के रूप में मान्यता दी। राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस (National Flag Adoption Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐतिहासिक दस्तावेज साझा किए हैं। इन दस्तावेजों में तिरंगे के राष्ट्रध्वज बनने की कहानी है। संविधान सभा ने जिस स्वरूप में तिरंगे को अंगीकार किया था, उसका ब्योरा है। मोदी ने यह भी बताया है कि स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रध्वज प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने फहराया था। पहला राष्ट्रध्वज आज की तारीख में नई दिल्ली के आर्मी बैटल ऑनर्स मेस के पास है। पीएम ने 1930 में प्रकाशित 'शहीद गर्जना' की एक प्रति भी साझा की। आज जो हम गुनगुनाते हैं, 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा...', यह इसी कविता का अंश है। पीएम मोदी ने एक झलक दिखलाई है, आइए जानते हैं कहानी अपने तिरंगे की।
पिंगली वेंकैया का था शुरुआती डिजाइन
स्वतंत्रता संग्राम के बीच यह जरूरत महसूस की गई कि एक ध्वज होना चाहिए। स्वतंत्र भारत की क्या पहचान हो, इसपर 20वीं सदी की शुरुआत से ही मनन होने लगा था। महात्मा गांधी ने 'यंग इंडिया' जर्नल के एक लेख में राष्ट्रध्वज की जरूरत बताई। उन्होंने पिंगली वेंकैया को इसकी जिममेदारी सौंपी। वेंकैया ने केसरिया और हरे रंग का इस्तेमाल कर ध्वज तैयार किया। इसमें केसरिया रंग को हिन्दू और हरे रंग को मुस्लिम समुदाय का प्रतीक माना गया था। गांधी ने लाला हंसराज की सलाह पर झंडे के बीच में चरखा जोड़ने का सुझाव दिया ताकि लगे कि झंडा स्वदेशी कपड़े से बना है। अप्रैल 1921 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान यह ध्वज सामने रखा जाना था, मगर वक्त पर ध्वज तैयार नहीं हो पाया।