Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
बाबा खाटू श्याम के दीवानों द्वारा आज पहला रात्रि भोजन वितरण का कार्यकर्म सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से बहुत ही उत्तम तरीके से सभी चीज की व्यवस्था हुई।
बाबा श्री श्याम हम सब पर ऐसा ही अपनी कृपा बनाए रखे और हम निरंतर ऐसे ही सेवा में लगे रहे ऐसा आशीर्वाद दें।
जय बाबा खाटू श्याम।
जय श्री श्याम
पिता -पुत्र की जोड़ी ने शांतिधूर्त की नाक में दम कर दिया है, 100 वां केश लड़ रहे है हमारे हिन्दू सनातन धर्म के आस्तित्व के लिए,
यह वही जैन समाज है जो देश मे सिर्फ 0.37% है (जो कि आधे % से भी कम है ) लेकिन कभी माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) कार्ड को हथियार नही बनाया ! आपको जान के आश्चर्य होगा ! देश मे दान का 62% सिर्फ जैन समाज दान करता है ! पूरे देश मे टेक्स के माध्यम से आने वाले राजस्व में 24% का योगदान सिर्फ 0.37% जनसख्या वाले जैन समाज का है ! मैं आपने समाज के दोनों वीरो को प्रणाम करता हूँ !
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरिशंकर जैन जी और उनके पुत्र श्री विष्णु शंकर जैन जी की मेहनत का नतीजा है कि पहले राम मंदिर और अब ज्ञानवापी का सच सामने आ रहा है ! पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने मथुरा के लिए भी याचिका डाली है जिसे मा.उच्चतम न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. ऐसे पिता पुत्र की जोड़ी को सनातन धर्म के रक्षा मे अहम योगदान के लिए पुनः बारम्बार प्रणाम🙏🙏
सनातन सदैव आप पर गर्व करेगा 🚩🙏🙏
#gyanwapi