1 w - Vertalen

#आरक्षण के असली #हकदार ऐसे लोग है 🙏👏
चाहे ये किसी भी जाति और धर्म से हो! लेकिन #दुर्भाग्य है इस देश का कि यहां के #राजनेताओ को गरीबी सिर्फ एक ही जाति में दिखाई देती है।
#जातिगत_आरक्षण_समाप्त_करो

image
1 w - Vertalen

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बेटे की 18 साल की मंगेतर से ससुर ने शादी कर ली

एक पिता ऐसा भी, जिसने अपनी प्रेमिका को अपने बेटे की पत्नी बनाने की प्लानिंग कर डाली. ताकि उसका लव अफेयर छुपा रहे और परिवार में किसी को शक भी न हो. अपने लव अफेयर को छुपाने के लिए शकील नाम के एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे का निकाह अपनी प्रेमिका से तय कर दिया. परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. शकील की पत्नी को शक था कि उसकी होने वाली बहू से पति का अफेयर चल रहा है. उसने अपने रिश्तेदारों को भी ये बात बताई. लेकिन परिवार में किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ.

हालांकि शकील के बेटे ने अपने पिता की करतूत के सबूत इकट्ठा किए और परिवार के सामने रख दिए. अपनी पोल खुलती देख शकील घर में रखे पैसे और सोना लेकर भाग गया और अपनी होने वाली बहू को ही अपनी दुल्हन बना लिया. शकील के बेटे के अनुसार उसके दादा-दादी को सब पता था. उन्होंने इस पूरे कांड में पिता का साथ दिया और निकाह में पूरी मदद की.

image
1 w - Vertalen

असली देशभक्ति कोई इनसे सीखे 👏🔥💥🎉👍

image
1 w - Vertalen

🌺🥀🥰
प्रभु श्री राम लला सरकार श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन… प्रभु श्री राम लला सरकार की कृपा आप सभी पर बनी रहे… ऐसी मंगल कामना…!!!
#जय_श्री_सीताराम_जी _🌹🌹

श्री सीता-राम विवाह, विदाई
छन्द :

image
1 w - Vertalen

जय सियाराम 👏❤️✅
सीता की निंदा करने वाले धोबी के पूर्व जन्म का वृत्तान्त :-

मिथिला नाम की नगरी में महाराज जनक राज्य करते थे। उनका नाम था सीरध्वज। एक बार वे यज्ञ के लिए पृथ्वी जोत रहे थे उस समय फाल से बनी गहरी रेखा द्वारा एक कुमारी कन्या का प्रादुर्भाव हुआ। रति से भी सुंदर कन्या को देख कर राजा को बड़ी प्रसन्नता हुई और उन्होंने उस कन्या का नाम सीता रख दिया।

परम सुंदरी सीता एक दिन सखियों के साथ उद्यान में खेल रहीं थीं। वहाँ उन्हें एक शुक पक्षी का जोड़ा दिखाई दिया,जो बड़ा मनोरम था। वे दोनों पक्षी एक पर्वत की चोटी पर बैठ कर इस प्रकार बोल रहे थे —-‘पृथ्वी पर श्री राम नाम से विख्यात एक बड़े सुंदर राजा होंगे। उनकी महारानी, सीता के नाम से विख्यात होंगी। श्री राम, सीता के साथ ग्यारह हजार वर्षों तक राज्य करेंगे। धन्य हैं वे जानकी देवी और धन्य हैं वे श्री राम।

image
1 w - Vertalen

🫵ये ईरान की मिसाइल है👇
मुझे तो कुछ और लगा😒??!🤣

image
1 w - Vertalen

#योग_दिवस पर आज का प्यारा चित्र🥰🥰😍😍

image
1 w - Vertalen

साधुवाद ❤️🥰

यह पुतिन का स्टाइल " मुस्लिम दहशतगर्द के पनाह देने वाली इमारतों का भी खात्मा जरूरी "
कहावत " न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी "
आतंकवाद का खात्मा जड़ से करना पडेगा "…

image
1 w - Vertalen

💯♨️HAPPY BIRTHDAY 🎂🇮🇳🎈
महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपका सादगी, संवेदनशीलता व सेवा भाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।🔥👏
ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और यशस्वी कार्यकाल की प्रार्थना करता हूँ।🙏🇮🇳

image
1 w - Vertalen

ईरान का इतिहास भी पढ़ लेना 👇
आज से 2500 साल पहले अलेक्जेंडर ने ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने को कहा. ईरानी राजा आर्य पुत्र डेरियस Ⅲ ने झुकने से इंकार कर दिया.

330 BC में मकदूनिया की खूंखार 47,000 सैनिक प्राचीन ईरान यानी पर्शिया की राजधानी पेरसोपोलिस की ओर कूच कर गए.

डेरियस Ⅲ के 2,50,000 सैनिक और अलेक्जेंडर के 47,000 सैनिकों आपस में भीड़ गए. बेहतर रणनीति ने अलेक्जेंडर की सेना को जीत दिला दी. डेरियस Ⅲ अपने परिवार को छोड़कर भाग गया.

इस जीत के बाद बुरा हुआ, नही... बहुत बुरा हुआ. अलेक्जेंडर की सेना ने पेरसेपोलिस नगर को नेस्तनाबूद करना शुरू किया. लूट, बलात्कार और सामूहिक नरसंहार को अंजाम दिया गया.

ईरानी सैनिक कमांडर ने अपने राजा का सोने का रथ 4000 टैलेंट सोना (1,04,000 किलो) अलेक्जेंडर के चरणों में रखा.

जोरास्ट्रियन को राजधर्म मानने वाले अकेमेनिड साम्राज्य का अंत हो गया.

ईरानी शाही महल में डेरियस Ⅲ की बेटी, राजकुमारी स्टेटिरा का विवाह अलेक्जेंडर हुआ. और दरबार की 80 कुलीन महिलाओं का विवाह मकदूनिया के सैनिक कमांडरों से किया गया.

इस विवाह में पर्शिया की महारानी को नचाया गया..!!?

image