Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
बाँके बिहारी मंदिर में आतंकी हमला, 4 सुरक्षा कर्मी घायल 😱
#viralreelschallenge #fbreelsvideo #reelsvideoシ #viralreelsシ #fypシ゚viralシ #trendingreels #viralpost #viralvideo See less
4 महिलाओं ने 14 मिनट में करीब 14 लाख रुपए के गहने चुराए
#prayagraj #jewelleryshop See less
साउथ के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली अपनी मेगा बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों राजामौली अपनी वाराणसी फिल्म की वजह से सुर्खियों में हैं। यह भी एक मेगा बजट फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 1300 करोड़ रुपये है। यह भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म है। इससे आगे सिर्फ रामायण है, जो लगभग 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है।
राजामौली की इस मेगा बजट फिल्म पर काम पिछले साल शुरू हुआ था। बीते साल महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और फिल्म के अन्य कलाकारों ने भारत के बाद अफ्रीका में शूटिंग की थी। बता दें कि इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य हीरो के किरदार में नजर आएंगे, जबकि विलेन के रोल में प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
राजामौली वाराणसी फिल्म को एक खास दिन पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। तेलुगु 123 की रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली इस फिल्म को साल 2027 में राम नवमी के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं। उन्होंने 9 अप्रैल 2027 को फिल्म की रिलीज डेट तय की है। बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है।
#maheshbabu #priyankachopra #ssrajamouli #varanasi