Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में हमारे 05 वीर जवानों और 10 आम नागरिकों ने अपनी शहादत दी। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे। 🙏
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि:
1. गनर दिनेश शर्मा, आर्टिलरी रेजीमेंट, पलवल, हरियाणा
2. सिपाही सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़, महाराष्ट्र
3. एयरमैन कमल कंबोज, हिसार, हरियाणा
4. सिपाही अमित चौधरी, चरखी दादरी, हरियाणा
5. लांस नायक सूरज यादव, इटवा, उत्तर प्रदेश
इन वीरों की शहादत हमें देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देती है। जय हिंद! 🇮🇳💪
#operationsindoor #pok #poonchattack #indianarmy #army #shahidkonaman #jaihind
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दुनियाभर से मिल रहा है समर्थन। आतंक के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को वैश्विक समुदाय ने बताया साहसी कदम।
#operationsindoor #indiastrikesback #globalsupport #indianarmy #counterterrorism #pokstrikes #pahalgamattack #surgicalstrike
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और परिशुद्धता से फिर सिद्ध कर दिया कि जब बात देश की रक्षा की हो, तो हमारे वीर सैनिक किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं।
'#operationsindooor' ने आतंक की फैक्ट्री बने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी।
भारत की वीर सेना ने पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस मिटटी में मिला दिए।
लेकिन हैरानी की बात है कि पाकिस्तान अब आतंकियों को बचाने के लिए अपने ही नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है।
यह देश नहीं, एक डरपोक आतंकी ठिकाना बन चुका है — जो खुद को ढाल बनाकर अस्पतालों, रिहायशी इलाकों और निर्दोष भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा है।
भारत, अब न सहता है, न छोड़ता है।
जय हिन्द 🇮🇳