image

ये दोनों भैया लोग मेरे ही गांव के हैं,, और दोनों लोगों की उम्र लगभग 50 हैं,, और ये दोनों शायद मेरे गांव के आखिरी पीढ़ी हैं, जिन्हें सुंदर और आकृषित लाठी रखने का सौंख है,, ये हमें बता रहे थे, की गांव में लोग पहले कैसे रहते थे, न पहले बिजली रहती थी,, नहीं छत वाली मकान थी अधिक लोगों का घर फुस का हुआ करता था,, किसी किसी का ही घर खपड़ा का था,, जिसे साल दो साल पर टूटे हुए खपड़े को बदलना होता था,, लेकिन एक बात थी, उन घरों में एक खासियत थी गर्मी के दिनों में घर शीतल होता था, और ठंड के दिनों में गर्म होता था,,बस दिक्कत आती थी, तो बरसात में घर से पानी चुने लगता था,, और फिर किसी बर्तन में छानना होता था,,,शादी विवाह या किसी कराज़ प्रयोजन में रौशनी के लिए लालटेन और गैस का उपयोग किया जाता था,, किसी के घर अगर शादी विवाह या भोज होता था तो उसमें गांव के लोग खुद खाना बनाते थे और मुझे भी याद है,, बर्तन सामाजिक होता था, अगर किसी के यहां भोज होता था, तो वहीं बर्तन काम में लिया जाता था और फिर बर्तन को साफ कर रख दिया जाता था,, फिर अगला किसी के घर भोज होने पर वो बर्तन जाता था, कई तरह के चीजें गांव के लोग सामाजिक पैसों से खरीद कर रखते थे,, जिसमें बर्तन,दरी, गैस इत्यादि ऐसा नहीं था, कि पहले के लोग बहुत गरीब थे,, पहले के लोगों के पास इतना कुछ था, अगर शहर कई वर्षों तक बंद हो भी जाए तो गांव वाले को कुछ खाश फर्क पड़ने की बात नहीं थी, सभी जरूरत की चीजें लोग खुद उपजाते थे,, जिससे जीना आसान था,, आज अगर शहर बंद हो जाएं तो लोग भूखे मरने लगेंगे😊

image

image

image

imageimage

image

image

image

image
image
image

image