28 w - çevirmek

फर्क साफ दिखता है

image

image

image

imageimage
28 w - çevirmek

🍁भव्यता के साथ 11 बृज की भाग्यवती कन्याओं का विवाह समारोह शेरगढ़ में संपन्न*
श्री भगवत आश्रय सेवा संस्थान के तत्वाधान में शेरगढ़ छाता वृंदावन में भव्यता दिव्यता के साथ 11 जरूरत मंद कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया गया 11 दूल्हा बग्गियो में बैठ बैंड बाजे के साथ बारात निकालते हुए शिव पार्वती मैरिज होम पहुंची! जिसमे गृहस्थ के सभी आवश्यक सामान दहेज स्वरूप दिए गए .. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आशीर्वाद देने गए भोजन प्रसाद की सुंदर उचित व्यवस्था की संस्थान के द्वारा की गई. संस्थान के संस्थापक श्री प्रेम चंद शर्मा जीने सभी कन्याओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया और समाज में समरसता की बात कही ! समाज सेवी नान जी भाई लंदन से कन्या दान करने पहुंचे समाज में चर्चा का विषय बना रहा ! मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री राम धन गुर्जर मंच पर उपस्थति रह कर कन्याओं को आशीर्वाद दिया, विश्वास का मूल मंत्र भी परिवारजन को दिया भविष्य में सी आयोजन होते रहे ईश्वर से कामना भी की ..संस्थान के अध्यक्ष छबीले छैल बिहारी महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नान जी भाई ने भविष्य में लंदन में कथा का निमंत्रण भी दिया और सी सुंदर आयोजन बार बार समाज में हो उसके लिए निवेदन भी किया एवं भविष्य में समाज के कल्याण के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे ! असहाय अनाथ दानी पंडित का मकान भी इसी गाँव में नान जी ने बनवाया था ! संस्थान के द्वारा अब तक 90 कन्याओं का विवाह किया जा चुका है .. अध्यक्ष महोदय ने सभी आये हुए अतिथि श्रद्धालु बाराती घरातीयो का धन्यवाद अभिनंदन किया !

image
28 w - çevirmek

🍁भव्यता के साथ 11 बृज की भाग्यवती कन्याओं का विवाह समारोह शेरगढ़ में संपन्न*
श्री भगवत आश्रय सेवा संस्थान के तत्वाधान में शेरगढ़ छाता वृंदावन में भव्यता दिव्यता के साथ 11 जरूरत मंद कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया गया 11 दूल्हा बग्गियो में बैठ बैंड बाजे के साथ बारात निकालते हुए शिव पार्वती मैरिज होम पहुंची! जिसमे गृहस्थ के सभी आवश्यक सामान दहेज स्वरूप दिए गए .. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आशीर्वाद देने गए भोजन प्रसाद की सुंदर उचित व्यवस्था की संस्थान के द्वारा की गई. संस्थान के संस्थापक श्री प्रेम चंद शर्मा जीने सभी कन्याओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया और समाज में समरसता की बात कही ! समाज सेवी नान जी भाई लंदन से कन्या दान करने पहुंचे समाज में चर्चा का विषय बना रहा ! मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री राम धन गुर्जर मंच पर उपस्थति रह कर कन्याओं को आशीर्वाद दिया, विश्वास का मूल मंत्र भी परिवारजन को दिया भविष्य में सी आयोजन होते रहे ईश्वर से कामना भी की ..संस्थान के अध्यक्ष छबीले छैल बिहारी महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नान जी भाई ने भविष्य में लंदन में कथा का निमंत्रण भी दिया और सी सुंदर आयोजन बार बार समाज में हो उसके लिए निवेदन भी किया एवं भविष्य में समाज के कल्याण के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे ! असहाय अनाथ दानी पंडित का मकान भी इसी गाँव में नान जी ने बनवाया था ! संस्थान के द्वारा अब तक 90 कन्याओं का विवाह किया जा चुका है .. अध्यक्ष महोदय ने सभी आये हुए अतिथि श्रद्धालु बाराती घरातीयो का धन्यवाद अभिनंदन किया !

image
28 w - çevirmek

🍁भव्यता के साथ 11 बृज की भाग्यवती कन्याओं का विवाह समारोह शेरगढ़ में संपन्न*
श्री भगवत आश्रय सेवा संस्थान के तत्वाधान में शेरगढ़ छाता वृंदावन में भव्यता दिव्यता के साथ 11 जरूरत मंद कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया गया 11 दूल्हा बग्गियो में बैठ बैंड बाजे के साथ बारात निकालते हुए शिव पार्वती मैरिज होम पहुंची! जिसमे गृहस्थ के सभी आवश्यक सामान दहेज स्वरूप दिए गए .. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आशीर्वाद देने गए भोजन प्रसाद की सुंदर उचित व्यवस्था की संस्थान के द्वारा की गई. संस्थान के संस्थापक श्री प्रेम चंद शर्मा जीने सभी कन्याओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया और समाज में समरसता की बात कही ! समाज सेवी नान जी भाई लंदन से कन्या दान करने पहुंचे समाज में चर्चा का विषय बना रहा ! मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री राम धन गुर्जर मंच पर उपस्थति रह कर कन्याओं को आशीर्वाद दिया, विश्वास का मूल मंत्र भी परिवारजन को दिया भविष्य में सी आयोजन होते रहे ईश्वर से कामना भी की ..संस्थान के अध्यक्ष छबीले छैल बिहारी महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नान जी भाई ने भविष्य में लंदन में कथा का निमंत्रण भी दिया और सी सुंदर आयोजन बार बार समाज में हो उसके लिए निवेदन भी किया एवं भविष्य में समाज के कल्याण के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे ! असहाय अनाथ दानी पंडित का मकान भी इसी गाँव में नान जी ने बनवाया था ! संस्थान के द्वारा अब तक 90 कन्याओं का विवाह किया जा चुका है .. अध्यक्ष महोदय ने सभी आये हुए अतिथि श्रद्धालु बाराती घरातीयो का धन्यवाद अभिनंदन किया !

imageimage
28 w - çevirmek

न्यूज नेशन के न्यूज रूम में आईआईटियन बाबा अभय सिंह के साथ जो हुआ वह फुहड़ है, घिनौना है, नीचता है। मीडिया को आखिर क्या दिक्कत है उस युवक से? समाज का ऐसा क्या अहित कर दिया है उसने कि यूँ उसे नेशनल टेलीविजन पर अपमानित किया जाय? केवल इतना ही न, कि आई आई टी के बाद उसे गृहस्थी रास न आई और वह साधुओं की संगत में चला गया? इससे किसी का क्या नुकसान हो गया?
आईआईटी से निकल कर कोई अपराधी हो जाय, बलात्कारी हो जाय, आतंकी हो जाय तो ठीक, और साधु हो गया तो बुरा हो गया? एक तरफ उन्ही चैनलों पर "माई बॉडी माई च्वाइस" के नाम पर छिनरपन का प्रमोशन होता है, और दूसरी ओर एक युवक के साधु हो जाने पर आपत्ति हो गयी? क्या दोहरा मापदंड है भाई?
गंजेड़ी है, भंगेड़ी है, नशा करता है, या वा... ओ भाई! अपने कुल खानदान में ही तलाश लो, अनेकों नशेड़ी मिल जाएंगे। तो? मार के भगा देते हैं आप उनको? नहीं न? फिर उनसे क्या दिक्कत है?
वह युवक ना किसी पद पर है, ना ही किसी बड़े मठ का महंत हो गया है। फिर उसके चरित्र को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों? इस देश ने राशन कार्ड से लेकर जज बनाने तक के नाम पर हुई दैहिक लूट देखी है। उन महानुभावों के चरित्र को लेकर किसी को चिंता हुई? किसी चैनल के न्यूज रूम में उनसे प्रश्न पूछे गए? नहीं। और जिस टीवी चैनल पर दिन भर शराब और सोडे के विज्ञापन चलाये जाते हों, वह नशे पर विमर्श चलाएगा?
जाने कहाँ से चार बुड्ढे पकड़ लाये जो चिल्ला रहे हैं कि पाखंडी है, पाखंडी है... क्या पाखंड कर दिया भाई? किसका धन लूट लिया? किसका जीवन बिगाड़ दिया? किसका अहित कर दिया? भगवा पहन के गाँव के बक़रीबाजों की तरह गाली गलौज कर रहे हैं आप, लज्जा तो आपको आनी चाहिये। ढोंग तो आप कर रहे हैं भाई...
पन्द्रह दिन पहले राजस्थान में सैकड़ों लड़कियों के यौन शोषण कर चुके नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पूरी प्लानिंग के साथ, लड़कियों को टारगेट कर के फंसाया गया और उसके बाद उनके साथ महीनों बलात्कार होता रहा... किसी चैनल वाले की औकात है कि उन अपराधियों का इस तरह से मीडिया ट्रायल कर सकें? डर से पेशाब कर देंगे! सारी औकात दिख जाएगी। ये केवल कमजोर के लिए काल हैं।
मेरी उस आईआईटियन युवक के ऊपर कोई विशेष श्रद्धा नहीं है। मैं उसका भक्त नहीं हो गया हूँ। लेकिन केवल साधु वेश धारण कर लेने के कारण इस देश में उसका जो अपमान हो रहा है, उससे चिढ़ हो रही है। वे उस युवक का अपमान नहीं कर रहे, वे उसके बहाने पूरी हिन्दू जाति का अपमान कर रहे हैं। इस देश का दुर्भाग्य यही है कि यहाँ ऐसे नफरती लोगों को अपना धंधा चलाने की छूट मिली हुई है।
आदरणीय सर्वेश कुमार तिवारी की वॉल से साभार
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Bharatiya Janata Party (BJP) हिन्दुत्व सिंहनाद : Dharmo Rakshati Rakshitah Friends of RSS सनातन धर्म Bundeli Bauchhar BJP Madhya Pradesh Gaon Connection

image

image
28 w - çevirmek

Bhojpuri ke adhikar khatir hamani ke adhik se adhik jan tak pahunch banave ke ba.

Aap log ke sahyog chahi - comment karin log aa ek ek go share bhi kar dihin.

image