image
5 w - Translate

|| चुनाव आयोग ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को वोटर अवेयरनेस अभियान के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। यह कदम उनकी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद उठाया गया। आयोग का कहना है कि अब यह जुड़ाव राजनीतिक रूप से पक्षपाती दिख सकता है, जिससे अभियान की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

image
5 w - Translate

|| केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 'The Kerala Story' को नेशनल अवार्ड दिए जाने पर सख्त विरोध जताया है। उनका कहना है कि ऐसी फिल्म को सम्मान देना केरल की धर्मनिरपेक्षता और भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक संपदा का अपमान है।

image
5 w - Translate

|| अमेरिकी सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की फ्रांस द्वारा जांच की आलोचना करते हुए इसे “विदेशी सेंसरशिप” करार दिया है। इस मामले ने डिजिटल फ्रीडम और टेक कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय नियमन को लेकर नया तनाव खड़ा कर दिया है।

image
5 w - Translate

|| दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 (Annual Legal Conclave 2025) में शनिवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव प्रणाली खत्म हो गई है। चंद दिनों में साबित कर देंगे कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई।

image
5 w - Translate

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस आरोप की कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने भारत में चुनावों में धांधली का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के पास अपने दावे को पुष्ट करने के लिए कोई सबूत नहीं है।

image
5 w - Translate

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के पोते और जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को नौकरानी से बलात्कार के मामले में आजन्म कारावास की सजा सुनाई गई है। अदालत ने उन पर ₹11.35 लाख का जुर्माना भी लगाया। यह फैसला महीनों की जांच और जनदबाव के बाद आया है।
#breakingnews #prajwalrevanna #rapecase #lifesentence #sexualassault #devegowda #indianpolitics #womenssafety

image

image

image

image