3 w - Tradurre

पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के बाद तिलक वर्मा अपनी प्यारी मां के साथ🥰🥰

image

image

image
3 w - Tradurre

पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के बाद रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को ढेर सारे बधाई और आशीर्वाद दिया🥰🥰

image
3 w - Tradurre

मासूम सा दिखने वाला तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनकर 142 करोड़ भारतीयों का हीरो बना अपने प्यार और बधाइयों से उसका हौसला बढ़ाइए। 🏏🇮🇳🔥

image
3 w - Tradurre

एक छोटी सी विनती..

image
3 w - Tradurre

बहुत सुंदर सोच है! 🌿
#हेमंत_पांडे जी जैसे बड़े कलाकार का गाँव जाकर खेतों में काम करना वास्तव में प्रेरणादायक है। इससे गाँव छोड़कर शहरों में पलायन करने वाले लोगों को यह संदेश मिलता है कि हमारी असली जड़ें गाँव और मिट्टी से ही जुड़ी हैं।
हमारे #उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार #हेमंत_पांडे जी ने यह दिखा दिया है कि चाहे इंसान कितनी भी ऊँचाइयाँ क्यों न छू ले, अपनी मिट्टी और गाँव के प्रति कर्तव्य निभाना सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने गाँव लौटकर खेतों में काम करके यह संदेश दिया है कि खेती सिर्फ रोज़गार नहीं बल्कि हमारी पहचान और संस्कार है।
जो लोग गाँव छोड़कर शहरों में चले गए हैं, उनके लिए यह एक प्रेरणा है कि जहाँ भी हों, अपनी जड़ों को न भूलें। अगर हम सब मिलकर अपने गाँव को संभालेंगे, खेती-बाड़ी और स्थानीय संसाधनों को बढ़ावा देंगे, तो पलायन की ज़रूरत ही नहीं रहेगी।
आइए, हम सब मिलकर अपने गाँव को आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाएं।
मिट्टी से जुड़ना ही असली उन्नति है। 🌱

image

image
3 w - Tradurre

मां दुर्गा का चतुर्थ स्वरूप ‘ब्रह्मचारिणी’
आज 26 सितम्बर को शारदीय नवरात्रि का चतुर्थ दिन
नवरात्रि में चौथे दिन देवी को कुष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कुष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने ईषत्‌ हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इसे सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है।

image
3 w - Tradurre

घर-घर जाकर खाना बनाने वाली हीना दीदी, स्वादिष्ट और Unique Dishes बनाकर Internet पर सबका दिल जीत रही हैं; और हमें सिखा रही हैं कि कोई काम छोटा नहीं होता।

और किसी भी काम को पूरी ईमानदारी और शिद्दत से किया जाए तो वो आपको इज्ज़त और सुकून दोनों देता है, चाहे वो काम आपको मजबूरी में ही क्यों न करना पड़ा हो!

मुंबई की रहने वाली हीना अली ने भी मजबूरी में ही Cook का काम करना शुरू किया था। बचपन से घर में बेहद गरीबी देखी, और माता-पिता का हाथ बंटाने के लिए नन्ही हीना ने स्कूल से आने के बाद लोगों के घरों में जाकर काम करना शुरू कर दिया।

7वीं के बाद पढ़ाई भी छूट गई। दिन-रात मेहनत करके वह बड़ी हुईं।

शादी के बाद चाहती तो घर बैठ सकती थीं, पर हीना के पति ऑटो चलाते हैं, और बेटियों की अच्छी शिक्षा के लिए दोनों का काम करना ज़रूरी था। इसलिए हीना ने अपना काम नहीं छोड़ा।

हाँ, लोगों ने कहा- “ये कोई इज़्ज़त का काम नहीं!”
लेकिन यही हीना की रोज़ी-रोटी थी। इसलिए उन्होंने अपने काम को कभी छोटा नहीं समझा
और घर-घर जाकर बहुत प्यार से खाना बनाती रहीं।

एक दिन उनकी एक मैडम ने उनके हुनर को देखते हुए उन्हें Social Media पर Videos बनाने के लिए कहा। काफ़ी हिचक के बाद हीना ने अपनी बेटियों से Instagram चलाना सीखा और अपनी Recipes Videos के ज़रिए लोगों को दिखानी लगीं।

उनका काम और उनका खाना, लोगों को इतना पसंद आया कि आज उन्हें लाखों लोग Follow करते हैं, जिनमें कुछ Celebrities भी हैं।

"बहुत ख़ुशी होती है कि मेरा काम ही मेरी पहचान है।"

जिस काम को लोग छोटा कहते थे आज वही हीना की कमाई का ज़रिया ही नहीं; उनकी पहचान और सम्मान भी बन गया है!

वह कहती हैं- "हमारे काम से हमे कभी शर्माना नहीं चाहिए, जिससे आपका घर चलता है.. वही आपकी पहचान है!"

image