चाणक्य का ज्ञान हूँ, सम्राट अशोक की नीति हूँ मैं।
विक्रमशिला की पहचान हूँ, महात्मा गांधी का आह्वान हूँ मैं।
संस्कृति और संघर्ष की धरती, बिहार की यह शान हूँ मैं।
बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🙌🏻❤️
#bihardiwas #बिहार_दिवस
Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
चाणक्य का ज्ञान हूँ, सम्राट अशोक की नीति हूँ मैं।
विक्रमशिला की पहचान हूँ, महात्मा गांधी का आह्वान हूँ मैं।
संस्कृति और संघर्ष की धरती, बिहार की यह शान हूँ मैं।
बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🙌🏻❤️
#bihardiwas #बिहार_दिवस
चंद्रगुप्त का साहस हूँ, अशोक की तलवार हूँ।
बिंदुसार का शासन हूँ, मगध का आकार हूँ।
अजी हाँ! बिहार हूँ ।।
दिनकर की कविता हूँ, रेणु का सार हूँ।
नालंदा का ज्ञान हूँ, पर्वत मन्धार हूँ।
अजी हाँ! बिहार हूँ ।।
#bihardiwas
इंटरव्यू देकर बड़े सपने लेकर लौट रही आशा प्रजापति की हत्या करने वाले दरिंदे अजय द्विवेदी का STF ने लवडेय भोज्यम कर दिया।
लेकिन सवाल है कि 23 मुकदमे होने के बाद ये खुला कैसे घूम रहा था।
आशा प्रजापति के गुमसुदगी की रिपोर्ट करने के बाद यूपी पुलिस सोती कैसे रही।
सभी पुलिस वालों पर मुकदमा करके जेल में डाला जाए ये फ्री की रोटी तोड़ते हैं और रील देखते है।
समाजवादी पार्टी के टुटपुँजिये और सड़क छाप नेता रामजी लाल ने ना कभी इतिहास पढ़ा है ना कभी स्कूल गए हैं। टोटी चोर की पार्टी के नेताओं को कौन समझाए जिस राणा सांगा ने अपने से तीन गुना बड़ी इब्राहिम लोधी की फ़ौज को खतौली और धौलपुर के युद्ध में हरा दिया था, उन राणा सांगा को इब्राहिम को दोबारा हारने के लिए किसी बैसाखी की ज़रूरत क्यों होगी?
असल में साथ लड़ने का न्योता बाबर ने खुद दिया था, जिस पर राणा सांगा ने कोई जवाब नहीं दिया, पर ये टोटी चोर की पार्टी के अनपढ़ नेताओं को कौन समझाए।