Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
उत्तराखंड के लोगों को जहाँ भी मौका मिलता है वह अपनी छाप ज़रूर छोड़ते हैं
"टांग में टांग रखकर चीर दूंगा!" वाला डायलॉग मारने वाले दिनेश सिंह किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं मगर कम ही लोग जानते हैं कि ये हमारे उत्तराखण्ड से हैं.
फेमस यूट्यूब चैनल नजर बट्टू में ग्राम विकास अधिकारी का रोल करने वाले दिनेश सिंह बहुत ज़बरदस्त कलाकर हैं, सोचिये आज अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो क्या हम इनका अभिनय देख पाते क्योंकि बॉलीवुड में एक्टिंग करने के लिए केवल स्किल ही नहीं पहचान की भी ज़रूरत होती है जो केवल स्थापित लोगों के पास होती.. इसलिए तो कई टैलेंटेड लोग अपनी बारी का इंतज़ार करते करते बूढ़े हो जाते हैं..
खैर Gaon Wala की ओर से दिनेश भाई को भविष्य के लिए बधाई आप ऐसे ही अभिनय करते रहें, और उत्तराखंड का नाम रोशन करें।
कमेंट करके बताएं आपको इनका अभिनय कैसा लगता है?
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान जी का पूरा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। चाहे अटल जी की सरकार में मंत्री के रूप में विकास कार्यों को गति देना हो या ओडिशा भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर संगठन को सशक्त बनाना हो, उन्होंने हमेशा अपनी कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
आज नई दिल्ली में देबेंद्र प्रधान जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सुपुत्र श्री धर्मेंद्र प्रधान जी व परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री Dharmendra Pradhan जी के पूज्य पिता जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों समेत हम सभी को यह असीम दुःख सहने की शक्ति।
ॐ शांति!