image

imageimage

image

image

imageimage
33 w - Tradurre

लोकतंत्र व संविधान की खूबसूरती:
"मुस्लिम विरोधी" CAA के विरुद्ध हुए प्रदर्शन के दौरान दिए गए भाषण पर भाई शरजील इमाम की हुई संवैधानिक गिरफ्तारी को आज पांच साल पूरे हो गए हैं…
भाई शरजील इमाम को संवैधानिक न्यायपालिका ने एक विचाराधीन कैदी के रूप में न्यायिक हिरासत बोल बोलकर पिछले 5 साल से जिंदान में कैद कर रखा है…
भाई शरजील इमाम की जमानत याचिका संवैधानिक दिल्ली उच्च न्यायालय में लगभग तीन वर्षों से लंबित रखा गया है…
#sharjeelimam

image
33 w - Tradurre

महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि!

हमारी सरकार से अपील है कि:
- गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।
- मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
- ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।
- हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।
- सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।

हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।

image

image

image

image