34 w - Vertalen

इस फिल्म की कहानी में पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. फिल्म की कहानी एक जेल में बंद कैदी की है जो जेल में बंद तो है लेकिन उसके इशारों पर जेल की बाहर की दुनिया में तहलका मचा हुआ है. इस धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का नाम 'कड़ावर' है.
इस तमिल फिल्म में दिखाया गया है कि विक्की और एंजल दोनों अनाथ होते हैं. एंजल को चर्च के फादर पालते है और ईशा मसीह को अपना पिता मानती है. विक्की और एंजल की मुलाकात होती है और दोनों शादी कर लेते हैं.
इसके बाद एंजल के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसकी मौत हो जाती है. ये मौत नैचुरल नहीं होती.जब वो अस्पताल पहुंचती है जो डॉक्टर जान बचाने के बचाए उसके दिल का सौदा 2 करोड़ में करते हैं. जिस वक्त एंजल अस्पताल में भर्ती होती है तो वो हैविली प्रेग्नेंट होती है.
जेल में बंद विक्की एंजल की मौत का बदला जेल के अंदर रहकर लेता है. इसके बाद लगातार हो रही मौतों की जांच शुरू होती है. तभी फिल्म में एंट्री होती है अमाला पॉल की. अमाला पॉल अटोप्सी करने वाली डॉक्टर है. ऐसे में वो कातिल को ढूंढते हुए जेल में बंद विक्की तक पहुंच जाती है.
लेकिन आखिर में फिल्म का क्लाइमैक्स इतना तगड़ा है कि उसने आपने सोचा भी नहीं होगा. इस फिल्म को अनूप पणिक्कर ने डायरेक्ट किया है. जिसमें अमाला पॉल के अलावा हरीश उथमान, थ्रिगुन, अथुल्या रवि लीड रोल में है. इस फिल्म को imdb पर रेटिंग 6.5 मिली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी फ्री में हिंदी में देख सकते हैं.
#facebookpost #viralpost #southmovie #suspense #thriller

image
34 w - Vertalen

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की घुमारवीं तहसील के निवासी किसान हरिमन शर्मा को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। हरिमन शर्मा ने कम ठंडे इलाकों में उगने वाली वाली सेब की किस्म 'HRMN 99' विकसित की है, जो समुद्र तल से 1,800 फीट की ऊँचाई पर उगती है। यह इसे अपनी तरह का पहला नवाचार बनाती है। सेब के अलावा, वह अपने बाग में आम, कीवी और अनार के पेड़ भी उगाते हैं। उन्हें अन्य (कृषि - सेब) श्रेणी में पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा।

image
34 w - Vertalen

याद है आपको कोई आज तक .?

34 w - Vertalen

बोर्ड के इम्तिहान में ग्रेस अंक पाने के लिए हॉकी स्टिक थामने से लेकर मेजर ध्यानचंद के बाद पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले दूसरे हॉकी खिलाड़ी बनने तक; 'भारतीय हॉकी की दीवार' कहलाने वाले पराट्टू रवींद्रन श्रीजेश ने एक लंबा सफर तय किया है।
ऐतिहासिक उपलब्धि पाने के बाद अब उन्हें लगता है कि पिछले 20 सालों में भारतीय हॉकी के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया, उससे कहीं ज्यादा देश ने उन्हें लौटाया है। भारत के महानतम गोलकीपरों में शुमार श्रीजेश को जब पता चला कि मेजर ध्यानचंद के बाद पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले वह दूसरे हॉकी खिलाड़ी हैं, तो इस उपलब्धि ने उन्हें भावुक कर दिया।
पिछले साल पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य जीतने के बाद खेल से विदा लेने वाले 36 वर्ष के इस महान पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मैंने पहला कॉल केरल में माता-पिता और पत्नी को किया जिनके बिना यह सफर संभव नहीं था। इसके बाद हरेंद्र सर को फोन किया जिनके मार्गदर्शन में मैंने भारत की जूनियर टीम में पदार्पण किया था।"
"मैं देश को धन्यवाद बोलना चाहता हूं। जितना मैने दिया, देश ने मुझे उससे ज्यादा लौटाया है।"
श्रीजेश ने कहा कि टीम खेलों में इस तरह से अलग पहचान बना पाना और प्रतिष्ठित पुरस्कार पाना आसान नहीं होता, लेकिन उनके सफर से उन्होंने यही सीखा है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
तिरूवनंतपुरम के जीवी राजा स्पोटर्स स्कूल में 12 वर्ष की उम्र में पहली बार हॉकी खेलने वाले श्रीजेश कहते हैं, "यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी बलिदान भी दिये, जैसे कम उम्र से घर-परिवार से दूर रहा लेकिन अब लग रहा है कि वे सभी बलिदान व्यर्थ नहीं गए। अपने सुनहरे सफर में मैंने यही सीखा कि अगर आपके भीतर इच्छाशक्ति है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं । सिर्फ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और यही सही तरीका भी है।"
बधाई हो, श्रीजेश।💙

image
34 w - Vertalen

गुवाहाटी के एक वृद्धाश्रम में रहने वाले दो निवासियों ने प्यार में पड़ने के करीब एक साल बाद, 24 जनवरी 2025 को शादी कर ली। 65 वर्षीय जयप्रभा बोरा ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण युवावस्था में शादी नहीं की, जबकि 71 वर्षीय पद्येश्वर गोला ने उस लड़की के जाने के बाद अकेले रहने का फैसला किया, जिसे उन्होंने पांच दशक पहले डेट किया था। सालों बाद दोनों गुवाहाटी के बेलटोला क्षेत्र में प्रमोद तालुकदार मेमोरियल ओल्ड एज होम पहुंचे, जहां उनकी प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया।

image
34 w - Vertalen

बिक्रम विधानसभा के चैनपुरा के समीप NH139 पर कल्याण होम्स रियल स्टेट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ एवं विधिवत उद्घाटन किया।।
BJP Bihar BJP Patna Gramin

image
34 w - Vertalen

बिक्रम विधानसभा के चैनपुरा के समीप NH139 पर कल्याण होम्स रियल स्टेट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ एवं विधिवत उद्घाटन किया।।
BJP Bihar BJP Patna Gramin

image
34 w - Vertalen

बिक्रम विधानसभा के चैनपुरा के समीप NH139 पर कल्याण होम्स रियल स्टेट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ एवं विधिवत उद्घाटन किया।।
BJP Bihar BJP Patna Gramin

imageimage
34 w - Vertalen

इसे कहते हैं जैसे को तैसा सा जवाब देना

image