Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कालिदास अपने समय के बहुत बड़े विद्वान और ज्ञानी थे । राजा के दरबार में राज कवि भी थे । शाश्त्रार्थ में उन्हें कोई भी पराजित नहीं कर सका था । धन , मान और यश भी बहुत था । इस कारण उन्हें अपनी विद्वता का अहंकार हो गया था ।
एक बार कालिदास दूर किसी नगर में शास्त्राथ के लिए जा रहे थे और रास्ते में उन्हें बहुत जोर की प्यास लगी थोड़ी देर और चलने पर पास में ही देखा तो एक बूढ़ी स्त्री कुऍं से पानी भर रही थी ।
कालिदास बोलें :- माते पानी पिला दीजिए बड़ा पुण्य होगा।
स्त्री बोली :- बेटा मैं तुम्हें जानती नहीं अपना परिचय दो,
मैं अवश्य पानी पिला दूंगी।
कालिदास ने कहा :- मैं पथिक हूँ, कृपया पानी पिला दें ।
स्त्री बोली :- तुम पथिक कैसे हो सकते हो, पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं हमेशा चलते रहते। तुम इनमें से कौन हो सत्य बताओ।
कालिदास ने कहा :- मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें।
स्त्री बोली :- तुम मेहमान कैसे हो सकते हो? संसार में दो ही मेहमान हैं, पहला धन और दूसरा यौवन। इन्हें जाने में समय नहीं लगता। सत्य बताओ कौन हो तुम ?
तर्कों से पराजित और प्यास से बेहाल
कालिदास बोलें :- मैं सहनशील हूं। अब आप पानी पिला दें।
स्त्री ने कहा :- नहीं, सहनशील तो दो ही हैं। पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है। उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंडार देती है, दूसरे पेड़ जिनको पत्थर मारो फिर भी मीठे फल देते हैं। तुम सहनशील नहीं। सच बताओ तुम कौन हो,?
कालिदास प्यास के मारे लगभग मूर्च्छा की स्थिति में आ गए और तर्क-वितर्क से झल्लाकर
कालिदास बोले :- मैं हठी हूँ।
स्त्री बोली :- फिर असत्य. हठी तो दो ही हैं- पहला नख और दूसरे केश, कितना भी काटो बार-बार निकल आते हैं। सत्य कहें ब्राह्मण कौन हैं आप,?
अब तक शाश्त्रार्थ में पूरी तरह पराजित हो चुके
कालिदास ने कहा :- फिर तो मैं मूर्ख ही हूँ।
स्त्री ने कहा :- नहीं तुम मूर्ख कैसे हो सकते हो ।
मूर्ख दो ही हैं। पहला राजा जो बिना योग्यता के भी सब पर शासन करता है, और दूसरा दरबारी पंडित जो राजा को प्रसन्न करने के लिए ग़लत बात पर भी तर्क करके उसको सही सिद्ध करने की चेष्टा करता है,
कुछ बोल न सकने की स्थिति में कालिदास वृद्धा के चरणों पर गिर पड़े और पानी की याचना करने लगे।
वृद्धा ने कहा :- उठो वत्स आवाज़ सुनकर कालिदास ने ऊपर देखा तो साक्षात माता सरस्वती वहां खड़ी थी, कालिदास पुनः नतमस्तक हो गए ।
माता ने कहा :- शिक्षा से ज्ञान आता है न कि अहंकार तूने शिक्षा के बल पर प्राप्त मान और प्रतिष्ठा को ही अपनी उपलब्धि मान लिया और अहंकार कर बैठे इसलिए मुझे तुम्हारे चक्षु खोलने के लिए ये स्वांग करना पड़ा ।
कालिदास को अपनी गलती समझ में आ गई और भरपेट पानी पीकर वे आगे चल पड़े।
शिक्षा :- व्यक्ति को अपनी विद्वत्ता पर कभी घमण्ड नहीं करना चाहिए , यही घमण्ड विद्वत्ता को नष्ट कर देता है ।
विद्या ददाति विनयम😍
:- ईश्वर सदैव हमें देख रहे होते हैं और हमारी सहायता को तत्पर रहते हैं । हमें अपना कर्म निष्काम भाव से करना चाहिए।
💘💓😍💯
सुना है लाखों के भीड़ में साड़ी पहनकर पति का पैर छूने वाली महिला घर में ससुर को भोजन नहीं देती है! #rivabajadeja
रविंद्र जडेजा को तो आप सब जानते ही होंगे भारतीय क्रिकेट टीम में एक अच्छे खिलाड़ी हैं उनके पिता है अनिरुद्ध सिंह जडेजा। रविंद्र के पिता का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें वह अपना दुख दर्द बयां कर रहे हैं... उनके बेटे से उनका कोई रिश्ता नहीं रह गया है बेटे की जिंदगी में सांस का हस्तक्षेप बढ़ गया है। पिता को ₹20000 की पेंशन मिलती है उसी से उनका गुजारा होता है। आप समझ सकते हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी लाखों की भीड़ में अपने पति का पैर छुई, साड़ी पहन के गई, तो लोग उनके संस्कारों की वाहवाही करने लगे लेकिन वही औरत अपने घर में अपने ससुर को भोजन नहीं करा पा रही है यह भी लोगों को देखना चाहिए कितने संस्कारवान होंगे। अब रविंद्र जडेजा के पिताजी कह रहे हैं काश में रविंद्र को क्रिकेटर ने बनाया होता तो अच्छा होता, ना आज मुझे यह दिन देखना पड़ता!