35 w - Translate

अभी कुछ दिन पहले मेरी हाउस हेल्प लता ने बड़े सकुचाते हुए मुझसे बीस हज़ार रुपये मांगे। मुझे पता था कि उसे अपने घर किसी शादी में जाना है। मैंने हँसते हुए पूछा कि शादी की शॉपिंग करनी है ?
उसने कहा - शॉपिंग भी और शादी में देने का सामान भी लेना है।
फिर आगे बोली कि मेरे हसबैंड ने दिए थे मुझे बीस हज़ार रुपये पर अब मेरे पास नहीं बचे। और हसबैंड गुस्सा कर रहे हैं कि दोबारा नहीं दूंगा।

मैंने फिर चुटकी लेते हुए कहा कि किसी और काम मे खर्च कर दिए या गुमा दिए ?

लता बोली - अरे जाने दो दीदी।
ऐसे कैसे जाने दूँ। बता ना । मैंने थोड़ा इसरार किया ।
लता बोली कि दीदी मेरे पड़ोस में एक औरत को लकवा मार गया और उसके पास पैसे नहीं थे। बाकी पड़ोसी भी मदद नहीं कर रहे थे तो मैंने वो बीस हज़ार रुपये उसे दे दिए।

मैं सुनकर एकदम चुप रह गयी। आंखें भर आईं मेरी । लता को गले लगाए दो मिनिट खड़ी रही। फिर सोचती रही कि मेरे लता को बीस हज़ार देने और लता के उस ज़रूरतमंद औरत को बीस हज़ार रुपये देने में ज़मीन आसमान का फर्क है। उसकी खुद की ज़रूरत होते हुए भी उसने पूरे पैसे एक बीमार औरत को दे दिए।

कहाँ से लाते हैं लोग इतना बड़ा और सुंदर दिल। लता इतनी सहज ,करुण और दयालु है कि पिछले पाँच सालों में वह मेरी छोटी बहन और मेरे घर की रीढ़ बन गयी है। अपने आसपास लता जैसे कुछ सुंदर इंसानों की सोहबत मुझे बहुत अमीर बनाती है।

लता को पता भी नहीं होगा कि वह अपने होने भर से मेरी आत्मा को सुंदर बना रही है। लव यू लता .... ऐसे ही बनी रहना। ❤️❤️❤️❤️

- जो लोग पर्सनली मुझे नहीं जानते हैं ,उनकी जानकारी के लिए बता दूँ कि मैं लाल साड़ी में हूँ और लता वह है जो मंगलसूत्र पहनी है।

image
35 w - Translate

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
जय हनुमान जी 🙏

image

image

image

image

image

image

image

imageimage

image