Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Aspirant season 1 के ओपनिंग सीन में एक आईएएस अफसर को मिनरल बोतल को कैसे फेंके इस पर ज्ञान बांचते दिखाया गया है । इन आईएएस अफसरों का दिमाग इससे अधिक सोच ही नहीं सकता । इसलिए आईएएस ऐसे व्यक्ति को चुना जाता है जिसमे क्रिएटिविटी शून्य हो जो केवल हुकम की तामील करना जानता हो । इसको लेकर ही आईएएस की इंटरव्यू डिजाइन की जाती है कि कोई व्यक्ति सिस्टम की कितनी गुलामी कर सकता है । जैसे ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे कि cold drink को करोना काल में essential goods में डाला गया था और आयुर्वेदिक दवा को गैर जरूरी वस्तुओ की सूची में डाला गया था। क्या सरकार का यह फैसला सही था । अगर अपने यह कह दिया कि सरकार का यह फतवा गलत था तो आपको बिलकुल reject कर दिया जाएगा ।। इसलिए जो लोग कहते हैं कि आईएएस अफसरों का दिमाग बहुत अधिक होता है वह गलत हैं उनके पास जानकारी होती है ।