image

image

image

image

image

image
36 w - Vertalen

फर्जी दरोगा, फर्जी जज, फर्जी टीटी, फर्जी फौजी, एवं फर्जी IPS का खामियाजा असली SO को भुगतना पड़ गया

मत मारो, मैं एसओ हूं

कार से खींचकर पत्नी-बच्चों के सामने कई थप्पड़ मारे, SO ने ऑटो में मारी थी टक्कर

इंस्पेक्टर ने पत्नी-बच्चों के सामने छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन भीड़ ने एक न सुनी

सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के यहां जा रहे SO को भीड़ ने पीटा

तेज़ रफ्तार कार ऑटो से टकराई, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया

भीड़ ने दौड़कर कार को घेरा और SO साहब को गाड़ी से बाहर खींच पीटने लगे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

एसओ बोलते रहे मैं SO हूं, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे और उग्र भीड़ जमकर थप्पड़ और लात घूसे बरसाती रही।

जिसको जो मिला उसी से SO को पीटने लगा। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची

हालांकि पुलिस के सामने भी भीड़ ने SO पीटा, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत दी है।

UP के जिला वाराणसी थाना राजातालाब में तैनात हैं SO अजीत वर्मा

image

image