image

image

image

image
43 w - Traduire

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. वह खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. शमी घरेलू मुकाबलों में बंगाल के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सनसनीखेज प्रदर्शन करने वाले शमी खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 200 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज हैं (Mohammed Shami Takes 200 Test Wickets).
उन्होंने टेस्ट में अपने 200 विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान 28 दिसंबर 2021 को पूरे किए. शमी ने 200 विकेट तक का सफर 55 टेस्ट में 27.10 की औसत और 49.4 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया (Shami 200 Test Wickets Stats). उनसे पहले, 200 विकेट के आंकड़े को पार करने वाले अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ शामिल हैं.
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 (Shami Date of Birth) को उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में हुआ था. उनके किसान पिता तौसीफ अली (First Coach of Shami), जो अपने युवावस्था में खुद एक तेज गेंदबाज थे, शमी को पहली बार मुरादाबाद के मशहूर क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास लेकर गए. यहां उनकी तकनीक में निखार आया और घरेलू क्रिकेट में उनकी ख्याति फैलने लगी.
उन्होंने 2010 में बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया (Shami First Class Debut). भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम तक पहुंचने के लिए उन्हें तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. शमी ने टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला (Shami ODI Debut). उन्होंने पहला टेस्ट मैच 6 से 8 नवंबर 2013 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला (Shami Test Debut) और उनका टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 21 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में हुआ (Shami T20I Debut).

image
43 w - Traduire

Ganguly Awesome 👏 सौरव गांगुली की लव स्टोरी है पूरी बॉलीवुड की फ़िल्म, एक ही लड़की से दो बार करनी पड़ गई शादी ,देखिए तस्वीरे….

जिस तरह सौरव गांगुली बतौर कप्तान दिलेरी के लिए जाने गए। उसी तरह उनकी लाइफ भी रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन की दोस्त को अपना हमसफर बनाने का फैसला किया था, लेकिन घर वाले इसके पक्ष में नहीं थे। इतना ही नहीं, सौरव गांगुली की ये लव स्टोरी इतनी फिल्मी है कि केवल उनके निजी जीवन पर एक मसालेदार फिल्म बन सकती है, क्योंकि सच्चे प्यार के लिए गांगुली ने हर मुश्किल कदम उठाया था।
दरअसल, सौरव गांगुली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके प्यार की कहानी के बारे में बताएंगे। जी हां, सौरव गांगुली को अपनी पड़ोसन डोना रॉय बचपन से ही पसंद थीं। सौरव और डोना रॉय कब बचपन के दोस्त से एकदूसरे के प्यार में पड़ गए, खुद दोनों को इस बात का पता नहीं है, लेकिन अक्सर पड़ोसियों के बीच होने वाली लड़ाई के कारण इन दोनों को भी अपने लव लाइफ में अड़चनें झेलनी पड़ी थीं।
गांगुली और डोना के परिवारों में काफी अच्छे संबंध थे। यहां तक दोनों परिवार एक-साथ बिजनेस में भी शामिल थे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में अनबन हो गई। इस बीच सौरव गांगुली और डोना रॉय का प्यार पनप रहा था। परिवार के लाख झगड़ों के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और लंबे संघर्ष के बाद इन्होंने प्यार की जंग जीती, लेकिन सौरव गांगुली और डोना रॉय को एक बार नहीं, बल्कि दो बार शादी करनी पड़ी। आइए जानें कैसे हुआ था दोनों को प्यार.
'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से फेमस पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पड़ोस में रहने वाली डोना के साथ बचपन में खेलते थे। प्यार के खेल में कूदे गांगुली इश्क की नैया में सवार हो गए और डोना से मिलने के लिए अक्सर छिप-छिपकर उनके स्कूल भी जाया करते थे। सौरव गांगुली सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ते थे, जबकि डोना लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा थीं। स्कूल जाने के बहाने ही गांगुली और डोना एक-दूसरे से मिलते रहे।
गांगुली और डोना के परिवार अलग-अलग समुदाय से थे। ऐसे में डोना को डांस पसंद था, लेकिन गांगुली के परिवार वाले डोना रॉय को बतौर डांसर पसंद नहीं करते थे, लेकिन गांगुली अक्सर डोना की डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए जाया करते थे। इसके अलावा डोना भी सौरव गांगुली के मैच देखने जाती थीं। कई सालों तक ये चलता रहा, लेकिन परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। ऐसे में सौरव गांगुली और डोना रॉय ने एक अहम कदम उठाया।
इंग्लैंड से वापस लौटने पर सौरव गांगुली ने अपने समय के बंगाल के दिग्गज क्रिकेटर और दोस्त मौली बनर्जी से अपने दिल का हाल बताया और मौली ने भी दोनों की कोर्ट मैरिज कराने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद गांगुली का नाम और भी फेमस हो गया था। ऐसे में जब वे डोना के साथ शादी के लिए कोर्ट पहुंचे तो मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। ऐसे में दोनों को वहां से वापस जाना पड़ा।
कोर्ट परिसर से आने के बाद मौली ने मैरिज रजिस्ट्रार श्याम सुंदर गुप्ता को अपने घर बुलाया और दोनों की कोर्ट मैरिज करवाई। इस दौरान सौरव गांगुली 23 साल के थे और डोना रॉय 20 साल की थीं। उनकी यह शादी 12 अगस्त 1996 को हुई, लेकिन इस बारे में परिवार को कुछ पता नहीं चला, क्योंकि दोनों ही परिवार के लोग इसके लिए पहले से राजी नहीं थे, लेकिन कुछ दिन के बाद ये राज खुल गया था।
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाने से महज 2 दिन पहले बयान दिया कि उन्हें और डोना को मीडियाकर्मी परेशान ना करें। इस बयान के बाद दोनों की शादी की बात का खुलासा हो गया, जिससे उनके परिवार वाले फिर से नाराज हो गए। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में थोड़ा बहुत नाम कमाने के बाद सौरव और डोना ने एक बार फिर से अपने-अपने घरवालों को मनाने की कोशिश की और आखिरकार परिवार धूमधाम से दोनों की शादी कराने के लिए राजी हो गई।
इस दौरान हुई गांगुली और डोना शादी भव्य तरीके से आयोजित की गई, लेकिन डोना और सौरव की दूसरी शादी थी। इस बार मीडियावालों ने भी सौरव और डोना की लव स्टोरी को तस्वीरों के साथ छापा और किसी को कोई एतराज नहीं रहा।
अच्छा लगे तो लाइक करने जाना और 2 शब्द आपकी तरफ़ से।

image
43 w - Traduire

तमन्ना भाटिया को देखकर ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग से कोई अप्सरा उतरकर जमीन पर आ गई हो। हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ वह एक दिवाली पार्टी में शामिल हुई थी। इस मौके पर वह इतनी कमाल की और खूबसूरत नजर आ रही थी कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया है। ऊपर से नीचे तक इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया बेहद बवाल दिखाई दे रही थी और हर कोई इसी वजह से विजय वर्मा को खुशकिस्मत कहने लगा है।

image
43 w - Traduire

टेनिस प्रीमियर लीग का 6वां संस्करण दिसंबर में शुरू होने वाला है जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है जिसके लॉन्चिंग मौके पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का खुबसूरत अंदाज देखने को मिला !
आपको बता दे यह टूर्नामेंट 25 अंक प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पांच मुकाबले मिलेंगे। दो फ्रेंचाइजी के बीच होने वाले मुकाबले में पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल और पुरुष युगल मैच होंगे जिसमें कुल 100 अंक दांव पर लगे होंगे। प्रत्येक वर्ग का मैच 25 अंक का होगा।
, प्रत्येक टीम लीग चरण में 500 अंक (100 अंक गुणा पांच मुकाबले) के लिए खेलेगी और अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
प्रतियोगिता में सात फ्रेंचाइजी पीबीजी पुणे जैगुआर्स, बंगाल विजार्ड्स, पंजाब पैटरियट्स, हैदराबाद स्ट्राइकर्स, गुजरात पैंथर्स, मुंबई लियोन आर्मी और गत चैंपियन बेंगलुरू एसजी पाइपर्स खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

image

image
43 w - Traduire

वाह कोच हो तो ऐसा 🤗🤘
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बुरी तरीके से हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने नेट में खुद ही गेंदबाजी करके भारत के गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुर सिखाये तथा बल्लेबाजों को भी 6 घंटे तक अभ्यास कराया !
आपके हिसाब से गेंदबाजी कोच मोर्कल को 100 में से कितने अंक कोचिंग के लिए देना चाहिए

image