43 C - Traduzir

माँ बताती हैं : मैं पाँच साल की रही होउंगी, जब होली आई तो मैंने ज़िद पकड़ ली कि इस साल मैं होलिका दहन देखूँगी। उस साल होलिका दहन का मुहूर्त रात 2:30 बजे का था। उन दिनों हम चंदेरी में रहा करते थे। हमारे मकानमालिक के बाड़े में कई किराएदार थे। सब मिलकर होलिका दहन मनाते तो वह उत्सव जैसा होता। मैं वह उत्सव मिस नहीं करना चाहती थी, बस इसलिए ज़िद में रात ढाई बजे का इंतज़ार करती रही। नींद न आए इसलिए रातभर बैठकर ड्राइंग बनाती रही। कक्षा आठ में जब अशोकनगर रहे तब मैंने अपनी आख़री बड़ी पेंटिंग बनाई थी। उसके बाद कुछ निजी कारणों से रंग छोड़ दिए थे। फिर बस पेंसिल स्केचिंग करती। मुझे याद नहीं कि जीवन का कोई एक साल ऐसा बीता होगा जिसमें मैंने कुछ भी ड्रॉ न किया हो।
बचपन से शुरू हुआ वह सफर और पिछले छः महीनों का लगातार अभ्यास आज यहाँ तक ले आया है, जिसने मुझमें विश्वास जगाया कि मैं (3d) पोट्रेट स्कल्पचर पेंटिंग बना सकती हूँ। इसे बनाने से पहले मैं नहीं जानती थी कि बना पाउंगी या नहीं क्योंकि इससे पहले मैंने ऐसी कोई पेंटिंग नहीं बनाई थी, बस पेंसिल स्केच पोट्रेट बनाए थे लेकिन 20 दिन तक प्रतिदिन 5-6 घंटे खड़े रहकर काम किया और नतीज़ा आपके सामने है। इस पेंटिंग के पूरा होने का श्रेय 'डॉ कुमार अरुणोदय जी' को भी जाता है जिन्होंने मेरी कला में विश्वास दिखाया और मुझे यह अवसर दिया कि मैं उनकी माताजी की पेंटिंग बना सकूँ। सहृदय धन्यवाद 🙏
(यदि आप किसी भी प्रकार की स्कल्पचर पेंटिंग बनवाना चाहें तो मैसेज करके जानकारी ले सकते हैं)

image
image
image

image

image

image

image

image

image
43 C - Traduzir

केंद्रीय दूरसंचार सलाहकार समिति में नामित सदस्य मनोनीत होने पर मृदभाषी एवं मंडल महामंत्री श्री पवन शर्मा जी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं l
राष्ट्रीय नेतृत्व एवं राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल जी का बहुत-बहुत आभार ।

image
43 C - Traduzir

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सरल स्वभाव के धनी नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय बड़े भाई कपिल गुप्ता जी को वार्षिक उत्सव के उत्कृष्ट दिन जन्मोत्सव पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा आप पर सदैव बनी रहे बड़ी बहन कविता शाह जी को बड़े भाई रामकुमार संगर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं ईश्वर की कृपा आप सभी पर बनी रहे

image
43 C - Traduzir

राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी दयाराम दास जी महाराज जी को जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएं, मां भगवती दुर्गा देवी हमारे आराध्या प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। मेरी ओर से आपको जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनाएं

image