#काशी के प्रभारी मंत्री, प्रदेश के मा. वित्त व संसदीय कार्य मंत्री श्री Suresh Kumar Khanna जी ने प्रातःकाल 8 बजे महमूरगंज मलिन बस्ती जाकर संत रविदास जी व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने पेयजल लाइन डालने के बाद तत्काल चौका रीसेटिंग, वर्षा जल की निकासी के लिए गलीपिट निर्माण और नियमित सफाई के निर्देश दिए। मा. मंत्री जी का हृदय से आभार।
