8 w - Translate

#rti से पता चला है #दिलीप_मंडल को मीडिया सलाहकार के लिए सरकार से #ढाई_लाख रू #महीने की #सैलरी मिलती है पिछले कई वर्षों से प्रोफ़ेसर दिलीप मंडल हिंदू देवी-देवताओं और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणियाँ करते रहे। आज वही भाजपा के साथ मिलकर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में मीडिया सलाहकार के पद पर कार्य कर रहे है। "चाय नाश्ते का खर्च नहीं दिया जाता है और दिलीप मंडल के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है

image
8 w - Translate

#दलितों पर सबसे ज्यादा #अत्याचार #पिछड़ा_वर्ग के लोग ही करते है और अत्याचार का ठीकरा #ब्राह्मणों के सिर पर फोड़ा जाता है
मै बार बार बोलता हूं दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार पिछड़ा वर्ग के लोग ही करते आए है और वहीं करते है कानपुर में एक दलित लड़की शौच के लिए बाहर गई थी। घात लगाए दीपू यादव, रविंद्र यादव, भोला यादव, इक्कू यादव.. ने उसे दबोच लिया और उसका गैंगरेप किया।

पुलिस 8 घंटे तक मामले में हीलाहवाली करती रही।

image

image
8 w - Translate

वैसे देश में #बनिए पैसे बाले बताए जाते हैं लेकिन #ब्राह्मण और #बनियों की हालत एक जैसी है।

जनपद लखीमपुर खीरी में विपिन गुप्ता की पत्नी गर्भवती थी, हालात बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

निजी अस्पताल में इलाज के लिए मोटी रकम मांगी गई, विपिन गुप्ता गरीबी के शिकार होने के कारण पैसे नहीं दे पाए।

इधर इलाज में देरी और अस्पताल की वसूली के कारण तब तक पत्नी के पेट में ही नवजात शिशु की मौत हो गई।

विपिन गुप्ता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर जिलाधिकारी के यहां उपस्थित हुए, रोते रोते कहने लगे साहब मेरे बच्चे को जिंदा कर दो, मेरी पत्नी अपने बच्चे को मांग रही है मैंने उससे झूठ कहा कि बच्चा कांच में रखा है।

आप समझिए भाव को, पीड़ा को कितनी व्यथित है।

जो लोगो ब्राह्मण बनियों को पैदाइशी अमीर समझते हैं उनको समझना होगा गरीब केवल एक ही जाति में पैदा होने से नही होती, न ग़रीबी जाति देखकर आती है।

#ब्राह्मण
#बनिया

image

image

image

imageimage
8 w - Translate

सेवा ही सच्ची पूजा है…
पिता तुल्य बड़े भाई श्री दीपक कोठारी जी द्वारा आयोजित भंडारे में सहभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

image
8 w - Translate

सेवा ही सच्ची पूजा है…
पिता तुल्य बड़े भाई श्री दीपक कोठारी जी द्वारा आयोजित भंडारे में सहभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

image
8 w - Translate

सेवा ही सच्ची पूजा है…
पिता तुल्य बड़े भाई श्री दीपक कोठारी जी द्वारा आयोजित भंडारे में सहभाग करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

imageimage