1 y - Translate

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में केदारघाटी में किए गए रेस्क्यू अभियान में हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता को हेली सेवा के साथ साथ पैदल आवाजाही से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग को तेजी के साथ दुरुस्त करने की चुनौती थी। जिसे जिला प्रशासन ने बना लिया है। केदारनाथ पैदल मार्ग को श्रमिकों की कड़ी मेहनत से दुरुस्त कर लिया गया है। 15 दिन बाद पैदल चलकर यूपी, गुजरात और हरियाणा के तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। 260 श्रमिकों की कड़ी मेहनत के बाद पैदल मार्ग को बनाया गया है। इस दौरान केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों ने प्रशासन से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया। आपदा से 19 किलोमीटर पैदल मार्ग 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। तेजी से काम होने के चलते अब पैदल मार्ग में एक-दो जगहों पर ही परेशानी बनी हुई है, जहाँ पर सुरक्षा बल के जवान तीर्थयात्रियों को पार करवा रहे हैं। ऐसे में पैदल चलकर धाम पहुंच रहे देश के विभिन्न राज्यों के भक्तों में भी ख़ुशी देखने को मिल रही है। अब तक 10 लाख 93 हजार 632 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इन दिनों 150 से 200 के करीब तीर्थ यात्री प्रतिदिन श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। हेली सेवाओं के साथ साथ पैदल मार्ग से भी बाबा के भक्त धाम पहुंच रहे हैं। पैदल मार्ग के डेंजर वाली जगहों पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं, जो भक्तों को सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द पैदल मार्ग को और अधिक दुरुस्त किया जाए, जिससे ज्यादा संख्या में भक्त श्री केदारनाथ धाम पहुंच सकें। पैदल मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में लोनिवि गुप्तकाशी के श्रमिक मार्ग का ट्रीटमेंट करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड राजमार्ग को भी दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है।

image
1 y - Translate

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में केदारघाटी में किए गए रेस्क्यू अभियान में हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय जनता को हेली सेवा के साथ साथ पैदल आवाजाही से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग को तेजी के साथ दुरुस्त करने की चुनौती थी। जिसे जिला प्रशासन ने बना लिया है। केदारनाथ पैदल मार्ग को श्रमिकों की कड़ी मेहनत से दुरुस्त कर लिया गया है। 15 दिन बाद पैदल चलकर यूपी, गुजरात और हरियाणा के तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। 260 श्रमिकों की कड़ी मेहनत के बाद पैदल मार्ग को बनाया गया है। इस दौरान केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों ने प्रशासन से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया। आपदा से 19 किलोमीटर पैदल मार्ग 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। तेजी से काम होने के चलते अब पैदल मार्ग में एक-दो जगहों पर ही परेशानी बनी हुई है, जहाँ पर सुरक्षा बल के जवान तीर्थयात्रियों को पार करवा रहे हैं। ऐसे में पैदल चलकर धाम पहुंच रहे देश के विभिन्न राज्यों के भक्तों में भी ख़ुशी देखने को मिल रही है। अब तक 10 लाख 93 हजार 632 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इन दिनों 150 से 200 के करीब तीर्थ यात्री प्रतिदिन श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। हेली सेवाओं के साथ साथ पैदल मार्ग से भी बाबा के भक्त धाम पहुंच रहे हैं। पैदल मार्ग के डेंजर वाली जगहों पर सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं, जो भक्तों को सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द पैदल मार्ग को और अधिक दुरुस्त किया जाए, जिससे ज्यादा संख्या में भक्त श्री केदारनाथ धाम पहुंच सकें। पैदल मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में लोनिवि गुप्तकाशी के श्रमिक मार्ग का ट्रीटमेंट करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड राजमार्ग को भी दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है।

imageimage
1 y - Translate

आप सभी को देवभूमि उत्तराखण्ड के लोकपर्व घी संक्रांति (घ्यू- त्यार) की हार्दिक शुभकामनाएं।
#gheesankranti

image

image
1 y - Translate

स्त्री 2 समीक्षा! 🙏
बिना किसी सुपरस्टार के कम बजट में अच्छी फ़िल्म कैसे बनाई जाती है इसका उदाहरण है ये फ़िल्म! बिना कहानी के 200-300 करोड़ एक फ़िल्म में लगाने वाले लोगों को सीख है ये फ़िल्म! उन्हीं कलाकारों के साथ किसी भी मूल कहानी का उससे भी बेहतर सीक्वल बनाना आसान नहीं होता लेकिन लेखक और निर्देशक अच्छा हो तो ये सम्भव है। स्त्री 2 ने ये सम्भव कर दिखाया।
स्त्री 2 की कहानी वहीं शुरू होती है जहाँ पहली खत्म हुई थी। पहले 5 मिनट रिकैप जैसा चलता है। तीन दोस्तों में से एक दोस्त की गर्लफ्रैंड को एक सरकटी लाश जैसा शख्स उठा ले जाता है। दोस्त उसे खोजने जाते हैं तो विक्की (राजकुमार राव) को फिर से रहस्यमयी स्त्री (श्रद्धा कपूर) मिलती है जो उसे सरकटे शख्स के बारे में बताती है। सरकटे से निपटने के लिए तीनों दोस्त के साथ पंकज त्रिपाठी और स्त्री मिलकर योजना बनाते हैं। आगे पता चलता है कि डरावने सरकटे शख्स ने कई लड़कियों को अपने गिरफ्त में ले रखा है। इसी से कैसे निपटना है और वो क्यों ऐसा कर रहा है, यही साधारण सी कहानी है जिसे निर्देशक ने हॉरर और कॉमेडी के कॉकटेल में दिखाया है।
फ़िल्म की कहानी साधारण है लेकिन स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। कहानी में कहीं कोई झोल नहीं है। फ़िल्म फ़ालतू बात नहीं करती जल्दी ही मुख्य विषय पर आ जाती है। पहले पार्ट की तुलना में कॉमेडी थोड़ी कम है लेकिन इस बार हॉरर जबरदस्त है। गीत संगीत अच्छा है। पिछली बार की तरह इस बार भी एक आइटम गीत 'आज की रात' ब्लॉकबस्टर हो चुका है। कॉमेडी किंग अक्षय कुमार का शानदार कैमियो भी है जो फ़िल्म को ऊँचाई देता है।
निर्देशक अमर कौशिक ने भारतीय जनता के स्वाद को अच्छी तरह समझ लिया है। उन्होंने कॉमेडी के साथ हॉरर का इस बार अच्छा डोज दिया है। वीएफएक्स की मदद से कहानी को बेहतरीन ढंग से दिखा पाएं हैं। मैडोक फ़िल्मस ने स्त्री को एक यूनिवर्स बना दिया है जो बेहतरीन लेखन का कमाल है जिसमें भेड़िया, मुंज्या के बाद अब स्त्री 2 को बेहतरीन ढंग से जोड़ा है। आगे भी ये यूनिवर्स और बड़ा होगा इसकी झलक इसमें दिखाई है।
अभिनय में राजकुमार राव लाजवाब है लेकिन श्रद्धा कपूर ने अपने रहस्यमयी चरित्र को जो अद्भुत रंग दिया है वो एकदम कमाल है। सदाबहार पंकज त्रिपाठी हंसाते हैं और अभिषेक बैनर्जी का काम भी अच्छा है। अपारशक्ति खुराना की डायलॉग डिलेवरी उनके बड़े भाई आयुष्मान की याद दिलाती है। एक गाने में पंकज की शमा (तमन्ना) आती हैं और फ़िल्म को गति प्रदान करती हैं।
निर्माता दिनेश विजन (मैडोक फिल्म्स) पिछले कई साल से लगातार अच्छी फिल्में बना रहे हैं। उनके हाथ कम बजट में अच्छी फिल्म बनाने का फॉर्मूला लग गया है। स्त्री 2 उसी कड़ी में और आगे जाती है। 35-40 करोड़ में बनी ये फ़िल्म 200-250 करोड़ आसानी से कमा लेगी।
हॉरर-कॉमेडी जॉनर में भूल भूलैया (2007) के बाद स्त्री सीरीज बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत है। फ़िल्म देखने लायक है। पूरा परिवार फ़िल्म देख सकता है। ⭐⭐⭐

image

image

Active Lifting Equipment is the best online destination that offers premium lifting and hoisting equipment at a low price. One of the greatest benefits of wire rope made up of stainless steel is that it is suitable for nearly any application. While it may have a somewhat higher cost than galvanized steel cable, stainless steel cable offers customers with greater ROI and maintains its high-strength qualities over its lifespan under most conditions. Visit us :
https://www.activelifting.com.....au/wire-rope/general

image

image

image
1 y - Translate

आज के समाचार पढ़े! 15 अगस्त पर माननीय #प्रधानमंत्री जी का संबोधन एक भाजपाई का संबोधन था, न कि देश के प्रधानमंत्री जी का, थोड़ा निराश हुआ।
श्री Rahul Gandhi देश में विपक्ष की आवाज और लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। आप उन्हें प्रथम पंक्ति के बजाय चौथी पंक्ति में स्थान देते हैं। मुझे सत्ता से इतने छोटेपन की आशा नहीं थी।
राहुल जी ने गरिमा दिखाई, सत्ता ने गरिमा गिराई।

image