1 y - Translate

बचपन गुजरा है मित्र बचपना नही,

पानी दिखे तो नाव दौड़ा दिया करो..❤️🌻

image
1 y - Translate

आज दोपहर कि स्पेशल थाली

image
1 y - Translate

सिविल लाइन हनुमान मंदिर, प्रयागराज ❣️🙏

image
1 y - Translate

😍 फिलहाल भाई साहब के साथ चालान के रूप में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खटाखट हो गया है 😁😁

image
1 y - Translate

Shiwani Kumari कुशवाहा को जिताने के लिए जी जान लगा दिया है Thara Bhai Joginder सिंह यादव जो कि Elvish Yadav के कट्टर दुश्मन माना जाता हैं और इसी लिए ये एल्विश यादव के दोस्त कटारिया को छोड़ कर शिवानी कुमारी को स्पोर्ट कर रहा है और लोगों से भी लाइव आकर वोट देने का बार बार अपील कर रहा है आप लोग भी जितना चाहे उतना शिवानी को स्पोर्ट करिए धन्यवाद

image
1 y - Translate

वायरल डांसर Priya Sohani से वीडियो कॉल पर बात किए Khesari Lal Yadav और अपने गाना मे काम देने का वादा किए जय हो खेसारी जी ♥️🙏

image
1 y - Translate

यूपी बिहार के चहेते सुपर स्टार सिंगर Neelkamal Singh कुशवाहा और Pratiksha Mishra एक दमदार गाना लेकर आ रहे है कितने लोग इस गाना का इंतजार कर रहे है बताईए ♥️🙏

image
1 y - Translate

भाई लो Bigg Boss वाले 2 दिन का टाइम दिए है Shiwani Kumari को अगर शिवानी कुमारी 2 दिन के अंदर बिग बॉस में जितने लोग है उन सभी से आगे नहीं निकली तो शिवानी को बिग बॉस से बाहर कर दिया जायेगा अब शिवानी को बचाने का एक ही रास्ता हैं खुब ज्यादा वोट करे धन्यवाद ♥️🙏

image
1 y - Translate

जरूरी सूचना!!

एक बार फिर शिवानी कुमारी को नॉमिनेट(बाहर निकाला जा रहा है)

वोटिंग आज (02/07/24) दोपहर 2 बजे तक वोटिंग लाइन खुली हुई है,आप 99 वोट कर सकते हैं।

आप लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक वोट करें, धन्यवाद

image
1 y - Translate

नीदरलैंड की लड़की ने सात समंदर पार कर अपने प्रेमी के घर में बनाई जगह
हार्दिक वर्मा, जिनके पिता राधेलाल वर्मा लगभग 40 वर्षों से गुजरात के गांधीनगर में रह रहे हैं, ने अपनी नीदरलैंड की प्रेमिका गैबरीला डूडा से शादी कर ली। 25 नवंबर को राधेलाल वर्मा अपने परिवार और गैबरीला को लेकर अपने पैतृक गांव, फतेहपुर पहुंचे। इसके बाद 28 और 29 नवंबर की रात को दोनों ने परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई।
हार्दिक वर्मा ने लगभग 8 वर्ष पहले नौकरी के सिलसिले में नीदरलैंड का रुख किया था। वहां उन्होंने दवा कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करना शुरू किया। इस दौरान उनकी मुलाकात बार्नेवेल्ड शहर की रहने वाली गैबरीला डूडा से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया।
गैबरीला डूडा 15 दिन पहले भारत आ गईं और गुजरात के गांधीनगर स्थित हार्दिक के घर पर उनकी सगाई की रस्म पूरी की गई। 26 नवंबर को हल्दी की रस्म अदायगी हुई और फिर दतौली गांव में धूमधाम से शादी रचाई गई। विदेशी प्रेमिका के आगमन से गांव में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया।
शादी की खबर मिलने पर दतौली पुलिस और एलआईयू ने गैबरीला के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की। हार्दिक के पिता राधेलाल ने बताया कि पारंपरिक रस्मों के बाद दोनों नीदरलैंड जाकर कोर्ट मैरिज करेंगे। इस अनोखी प्रेम कहानी ने फतेहपुर के दतौली गांव में सबका ध्यान खींचा और हार्दिक व गैबरीला की प्रेम कहानी एक मिसाल बन गई।😍🥰

image