सब स्क्रिप्ट के मुताबिक ही होता और चलता है ..
चाहे शहीद विनय नरवाल जी की विधवा हिमांशी नरवाल जी की ट्रोलिंग हो या विदेश सचिव विक्रम मिसरी जी की ट्रोलिंग हो या फिर कर्नल सोफिया कुरैशी जी पर मध्यप्रदेश के भाजपाई मंत्री के द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी हो .. ये सब के सब भाजपा आईटी सेल के द्वारा ही संचालित होते हैं , मसौदा अमित शाह तय करते हैं और कार्यान्वयन व् निर्देशन भाजपा आईटी सेल के कर्ता - धर्ता अमित मालवीय के जिम्मे होता है ... कुछ अनायास - यूँही नहीं होता - चलता है, सब स्क्रिप्टेड होता है और स्क्रिप्ट के मुताबिक ही किरदार सामने आ कर अपना रोल अदा कर जाता है ..
