إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
🌸 गुजरात की नई राजनीति में रिवाबा जडेजा का चमका सितारा!
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने गुजरात कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेकर राजनीति में नया अध्याय शुरू किया है।
राजनीति में सक्रिय रिवाबा अब राज्य की नई सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उनके मंत्री बनने को महिला सशक्तिकरण और नए नेतृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 💫
#rivabajadeja #gujaratcabinet #bhupendrapatel #womeninpolitics
विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। इसी बीच, दोनों खिलाड़ियों के ओडीआई भविष्य को लेकर चर्चा तेज है। हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि सिर्फ तीन मैचों की सीरीज से इन अनुभवी खिलाड़ियों का मूल्यांकन करना सही नहीं होगा। उन्होंने साफ किया कि भले ही कोहली और रोहित शानदार प्रदर्शन करें, 2027 वर्ल्ड कप में उनकी जगह अभी तय नहीं है।