अब तो रुक जाओ चाचा। मुजफ्फरनगर के रहने वाले बशीर अली ने 70 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। उनकी दो बेगम पहले से ही थी जिसमे एक बीवी पिछले साल अस्पताल में डिलीवरी के दौरान चल बसी थी, जिसके बाद बसीर का एक बीवी के सहारे काम नहीं चल पा रहा था जिस वजह से उन्होंने तीसरा निकाह करने के फैसला किया। उनका कहना है कि यह सब ऊपर वाले की देन है और वह आगे भी शादी करते रहेंगे। मरने से पहले बशीर अली 5 बीबियों संग सुहागरात मनाना चाहते हैं, जिससे उनको जन्नत में भी रंगीन अप्सराएँ नसीब होंगी । अब देखना यह है कि बवाशीर अली का ये सपना पूरा होता है या नहीं ?