1 y - Translate

"इसकी कोई बात नहीं कर रहा है कि मोदी सरकार में RBI अपना 100 टन सोना ब्रिटेन से वापस लेकर आया है"

तो बताओ देश का सोना 1991 में किसने ब्रिटेन भिजवाया था ??🔥🔥

भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 100 टन सोना और आने वाले दिनों में भारत लाया जाएगा। इससे भविष्‍य में वित्‍तीय स्थिरता को बनाए रखने में मदद मिलेगी। यह साल 1991 की शुरुआत के बाद से पहली बार है, जब इतनी बड़ी मात्रा में गोल्‍ड को स्थानीय स्तर पर रखे स्टॉक में जोड़ा गया है।

आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के अंत में RBI के पास 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन सोना विदेशों में रखा हुआ था।

image

ये मप्र उमरिया एसपी निवेदिता नायडू हैं। आठ महीने प्रेगनेंट हैं। और उदाहरण हैं इस बात का कि अपनी ड्यूटी को लेकर हम महिलाएं बहाने नहीं बनाती।

रात 12 से 4 बजे तक की रात की गश्त हो या जिलाबदर को ढूंढने आधी रात उनके घर की चैकिंग करना हो। उमरिया की एसपी की दिन में दस घंटे की मुश्किल हालात वाली नौकरी। तीन साल की बेटी को घर छोड़कर आतीं हैं। पति की पोस्टिंग किसी दूसरे शहर में है।

ऐसी सिचुएशन में जब चलना, उठना, बैठना, गाड़ी पर चढ़ना और उतरना भी काफी मुश्किल होती है तो ड्यूटी पर बिना बहाने काम करते रहना सच में काबिले तारीफ है।

निवेदिता जी को सलाम बनता है।

षड्यंत्र !

रिक्शा लेने से पहले नाम जरूर पूछें !

एक महिला अपने पति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ती है। पति के ट्रेन पकड़ने के बाद वो शॉपिंग के लिए सदर बाजार जाने की सोचती है।

रास्ते में वो रिक्शा लेती है, रिक्शेवाला महिला को पानी पीने देता है, महिला पानी पीते ही बेहोश हो जाती है।

बेहोश होने के बाद रिक्शेवाला महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करता है।

इस रिक्शेवाले का नाम मोहम्मद उमर है, दिल्ली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

योगी सरकार बड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है...🤘

नोएडा के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में फरार आप विधायक "अमानतुल्लाह खान" की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी चल रही है...

कुछ भी हो योगी बाबा जी जैसा मुख्यमंत्री रोज़ रोज़ नहीं मिलते है l

चटगांव, बंशखाली में बांग्लादेश सरकार ने हिंदुओं को उनकी ही जमीन से बेदखल करना शुरू कर दिया है। सरकार अवैध निर्माण के नाम पर हिंदुओं की रजिस्टर्ड जमीन और मकानों पर बुलडोजर चला रही है.

बंगाल में बड़ा बवाल !

हिन्दू महिला सोमा दास पर मोहम्मद हसनुर रहमान ने किया हमला।

मोहम्मद हसनुर TMC विधायक मोहम्मद राफीकुर रहमान का करीबी है।

1 y - Translate

यही समय है,
सही समय है।
1जून कमल फूल✌️

image
1 y - Translate

जब सांस ख़तम हो जाए और तम्मनाये रहे
बाकी वही है मृत्यु
जब तम्मनाए ख़तम हो जाए और सांसे रह
जाए बाकी वही है मोक्ष

image

image
1 y - Translate

जो बोले सो निहाल!
सत् श्री अकाल!
पंजाब की जनता रामद्रोहियों एवं राष्ट्रद्रोहियों को सबक सिखाएगी और हर बूथ पर कमल खिलाएगी।
इस उत्साह और समर्थन के लिए आभार आनंदपुर साहिब लोक सभा क्षेत्र वासियो!

image