1 y - Translate

यदि पृथ्वी पर कोई बड़ा परिवर्तन किसी कारण से आता है तो सबसे पहले आकर में जो जीव बड़े होते हैं। वह खत्म हो जाते है।
पिछले सौ वर्षों में मनुष्य द्वारा जंगल काट दिये गये। घास के मैदान पर शहर बस गये।
80 % जंगली जीव नष्ट हो गये। इस नष्ट होने में प्रमुख कारन बना कि उनके नवजात बच्चे नही बचे।
जो बचे है वह सरंक्षण के द्वारा ही बचे है। वह भी प्रदर्शन के लिये बचाये गये।
लेकिन एक जीव जो आकार में बहुत बड़ा था। वह अपना अस्तित्व बचा ले गया।
वह है हाथी।
इसका एक ही कारण है। हाथियों में पारिवारिक व्यवस्था बहुत प्रगाढ़ है। यहां तक कि हाथियों के बच्चों को उनकी मौसी, चाची पाल देती है।
किसी कारणवश माँ के न रहने पर भी हाथियों के बच्चे मरते नहीं है। हाथी सैदव समूह में रहते है। अमूनन उनका यह परिवार ही होता है। जिसमें माता पिता, चाची मौसी सभी होते है।
आज हमें लगता है कि एकांकी परिवार सुखमय होता है। लेकिन लोग यह समझते नही कि अकेलेपन से बड़ा कोई अभिशाप नहीं है।
आज्ञा देना और आज्ञा का पालन करना, बड़े सौभाग्य कि बात है। इसे बोझ भी समझा जा सकता है। लेकिन यह अस्तित्व के लिये खतरा है।
भगवान जब शांतिदूत बनकर हस्तिनापुर गये तो उन्होंने धृतराष्ट्र से कहा-
हे राजन, आप भरत के वंशज है। आप धर्म, न्याय को समझते है। जो कुटुंब आपका बिखर रहा है। उसको रोकिये, जब कुटुंब ही नहीं होगा तो सारा सुख, वैभव धूल के समान है।।
Ravishankar Singh

image

image
1 y - Translate

अनपढ़, ग्वार लोग पीपल, नीम, आम पूजते हैं। वैज्ञानिक सोच वालों ने समाधान खोज लिया है।
प्रयागराज से बनारस तक ठंडी हवा चल रही है।

image
1 y - Translate

जय श्री राम 🌹🌺🙏 जय हनुमान 🌹🙏
शुभ रात्रि दोस्तों 🌹🙏सुखद एवं स्वप्निल निद्रा की कामना के साथ शुभ रात्रि विश्राम ! श्री राम जय राम जय जय राम.. ! जय सियाराम जय जय सियाराम॥ 🌹🙏

image
1 y - Translate

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घायल उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है इसके पीछे क्या कारण है उन्होंने इंटरव्यू में उसका भी खुलासा किया था सनी देओल ने कहा था घायल मैंने खुद ही प्रोड्यूस की थी इसे कोई बनाने को तैयार नहीं था मैं सबके पास फिल्म लेक जा रहा था कोई बनाओ कोई बनाओ कोई राज़ी नहीं था सनी ने बताया कि हर जगह से निराशा हाथ लगने के बाद वो अपने पिता यानी धर्मेंद्र के पास गए और कहा पापा मुझे ये सब्जेक्ट बहुत पसंद है सुनिए इसे मैं इसे प्रोड्यूस करना चाहता हूं सनी की बात सुनते ही धर्मेध्र ने हां कर दी फिर सनी देओल ने खुद ही ये फिल्म प्रोड्यूस की रिपोर्ट के मुताबिक 1990 में आई इस फिल्म को बनाने में करीब 2.5 करोड़ रुपये लगे थे घायल जब रिलीज़ हुई तो फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की इस पिक्चर ने दुनियाभर में ग्रॉस 20 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था इसमें बप्पी लहरी का संगीत था फिल्म में सनी देओल की दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे #ghayal1990 #sunnydeol #rajkumarsantoshi #bollywoodmovies

image
1 y - Translate

चुनाव प्रचार थमने से पूर्व अनेक मठ-मंदिरों में जाकर साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्हें आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र दिया और कमल के फूल का बटन दबाकर मोदी जी को ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की।
Narendra Modi
#abkibar400par #बीजेपीफिरआरहीहै #phirekbaarmodisarkar2024 #modiagainin2024 #modihaitomumkinhai
Amit Shah J.P.Nadda Sunil Bansal Dharmendra Pradhan MYogiAdityanath Bhupendra Singh Dharampal Singh Keshav Prasad Maurya Brajesh Pathak Satish Mahana Ashwini Tyagi Dileep Patel Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh

image
1 y - Translate

चुनाव प्रचार थमने से पूर्व अनेक मठ-मंदिरों में जाकर साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्हें आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र दिया और कमल के फूल का बटन दबाकर मोदी जी को ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की।
Narendra Modi
#abkibar400par #बीजेपीफिरआरहीहै #phirekbaarmodisarkar2024 #modiagainin2024 #modihaitomumkinhai
Amit Shah J.P.Nadda Sunil Bansal Dharmendra Pradhan MYogiAdityanath Bhupendra Singh Dharampal Singh Keshav Prasad Maurya Brajesh Pathak Satish Mahana Ashwini Tyagi Dileep Patel Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh

image
1 y - Translate

चुनाव प्रचार थमने से पूर्व अनेक मठ-मंदिरों में जाकर साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्हें आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पत्र दिया और कमल के फूल का बटन दबाकर मोदी जी को ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की।
Narendra Modi
#abkibar400par #बीजेपीफिरआरहीहै #phirekbaarmodisarkar2024 #modiagainin2024 #modihaitomumkinhai
Amit Shah J.P.Nadda Sunil Bansal Dharmendra Pradhan MYogiAdityanath Bhupendra Singh Dharampal Singh Keshav Prasad Maurya Brajesh Pathak Satish Mahana Ashwini Tyagi Dileep Patel Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh

imageimage
1 y - Translate

हम उस देश के निवासी है जहाँ गाय के नाम पर दंगे हो जाते है
हम उस देश निवासी है जहाँ गाय नाम पर वोट लिए जाते है
हम उस देश के निवासी है गाय के सहारे सत्ता की कुर्सी तक पंहुचा जाता है

लेकिन दुर्भाग्य है उस गाय बछड़े तक को हैवानों द्वारा बख्शा नहीं जाता है

image
1 y - Translate

प्रिय दोस्तों ः—
कुछ समय से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था आप सब की दुआ प्यार और आशीर्वाद से आज में स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ और जल्द ही आपके बीच में फिर से उसी पुराने अन्दाज़ में आऊँगा बस आप सब का प्यार आशीर्वाद और दुआ ऐसी ही बनी रहे , मेरी यही कोशिश रही मेरे दिल में दर्द कितना भी रहा फिर भी आप लोगों के बीच हिम्मत और मुस्कान के साथ आता रहा आप सब का प्यार और ऊपर वाला की कृपा से सब ठीक रहा आशा करता हूँ आगे भी सब अच्छा ही होगा । प्रिय दोस्तों हालत चाहे जो भी हो हिम्मत और मुस्कान नही छोड़नी चाहिए । लोगों का काम है बातें बनाना वो बनाएँगे ही ये वो लोग होते जो आपको कभी ख़ुश नही देखना चाहते या आपको ख़ुश देखकर जलते हैं । उनको जलने दो जलना उनका काम आप बस खुद पर ध्यान दो जितना खुद को ख़ुश रहोगे बड़ी से बड़ी बीमारी भी छोटी हो जाती और आप जीत जाते । आप सभी का एक बार फिर से दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

image