1 y - Translate

सबसे अमीर भारतीय यूट्यूबर, करोड़ों में है दौलत, संपत्ति गिनने के लिए तो आपको करना होगा कैलकुलेटर का इस्तेमाल.....
इन दिनों सोशल मीडिया का क्रैज लोगों के बीच काफी ज्यादा बना हुआ है। वहीं कुछ लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के जरिए अच्छी कमाई भी कर लेते हैं। ऐसे ही हमारे देश में कई लोग हैं जो आए दिन अपनी खूब सारी वीडियोज बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। लेकिन क्या आप उन यूट्यूबर्स को जानते हैं जिन्होंने यूट्यूब पर अपनी वीडियो डाल कर करोड़ों रुपयों की कमाई कर डाली है। चलिए आपको बताते हैं आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

image
1 y - Translate

मध्यप्रदेश के सीधी जिलें में 25 आदिवासी छात्राओं के साथ बलात्कार हुआ हैं। लेकिन नोएडा के मीडिया में ना कोई बहस हैं। ना कोई हल्ला बोल, ना दंगल क्योंकि पीड़ित छात्रा आदिवासी और राज्य में बीजेपी की सरकार हैं। शर्मनाक। #सीधी_हैवानों_को_फांसी_दो

image

यह पाकिस्तान नहीं है... बल्कि पुरे विश्व पर राज करने वाले ब्रिटिश साम्राज्य की हालात है। आज ब्रिटिश साम्राज्य अपने घर में ही जिनको पनाह दी, उनके कारण इतना त्रस्त है... लेकिन कुछ भी नहीं कर सकता हैं। जनसंख्या जिहाद... ने ब्रिटिश साम्राज्य को मजबूर कर दिया हैं। ऊनके ही बनाऐ हुए कानून का सहारा लेकर वो जीत भी रहे है, आज की तारीख मे सबसे ज्यादा और सबसे बड़े शहर के मेयर के पद पर वो विराजमान हो चुके है। यकिन ही नहीं होता कि पुरे विश्व पर राज करने वाले ब्रिटिश साम्राज्य के भी दिन ऐसे आयेंगे... एक धर्म के जनसंख्या जिहाद... से पुरा विश्व मे खतरे मे है। अब तक 58 से ज्यादा देश हो चुके हैं। अमेरिका भी लाईन मे खडा है, फ्रांस भी... युरोप के कई देश अपने ही घर मे लगी आग को बुझाने मे लगे हुए हैं।

भारत के लिए:- हम भारतीय हैं, हमे सभी जाति, पाती को छोडकर एक होना पडेगा। सनातन ही हमारा और विश्व मे सबसे पुराना धर्म है। राजनेता आपको जाति मे बाटने में तुले हैं... लेकिन पुरा अध्ययन कीजिए... और सही को सही... गलत को गलत कहना सीखिये।

1 y - Translate

मैं चुप बैठा हूं इसका मतलब ये नहीं कि मैं कमजोर हूं।

अगर मैंने मुंह खोला तुम्हारी 7 पीढ़ी के पाप निकाल कर रख दूंगा।

: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

"हिंदुओं को जिंदा जलाओ।"

"मंदिरों के अंदर हिंदुओं को फांसी दो।"

"तुम रामायण पढ़ने के काबिल नहीं रहोगे।"

ये नारे पाकिस्तान नहीं भारत के केरल में लग रहे थे।

मुस्लिम लीग की यूथ विंग ने लगाए नारे , कांग्रेस के साथ गठबंधन में है मुस्लिम लीग

1 y - Translate

संतोष आनंद- किस हादसे ने तोड़कर रख दिया जिसे सुनकर हर कोई रो पड़ा

लेजेंडरी गीतकार संतोष आनंद जी को आज की पीढ़ी उनके नाम से भले ही न पहचानती हो लेकिन उनके लिखे गीत हर कोई सुनता है और गुनगुनाता है। संतोष आनंद ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक नायाब और अमर गीत लिखे हैं। इक प्यार का नगमा है, जिंदगी की ना टूटे लड़ी और मोहब्बत है क्या चीज, जैसे एक से बढ़कर एक गीतों को लिखने वाले संतोष आनंद अब बुजुर्ग हो चुके हैं और फिल्मों में गीत लिखने के लिये उनके पास अब कोई काम नहीं है। शारीरिक रूप से लाचार संतोष आनंद आजकल बहुत ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं बावज़ूद इसके वे आज भी संघर्षरत हैं और कवि सम्मेलनों और मुशायरों में दूर दूर तक जाकर अपनी लेखनी का जादू दिखाते रहते हैं। आख़िर ऐसा क्या हुआ उनके साथ जो वे अचानक फिल्मी दुनियाँ से दूर हो गये? वो कौन सा हादसा था जिसने उन्हें तोड़कर रख दिया? इन सभी बातों पर चर्चा करने से पहले आइये एक नज़र डाल लेते हैं उनके गीतकार बनने के सफर पर।

image
1 y - Translate

बिक्रम विधानसभा के विभिन्न गाँवो में NDA प्रत्यासी श्री Ram Kripal Yadav जी के पक्ष में मतदान हेतु जनसंपर्क किया।।
1 जून,कमल फूल✌️

image
1 y - Translate

बिक्रम विधानसभा के विभिन्न गाँवो में NDA प्रत्यासी श्री Ram Kripal Yadav जी के पक्ष में मतदान हेतु जनसंपर्क किया।।
1 जून,कमल फूल✌️

image
1 y - Translate

बिक्रम विधानसभा के विभिन्न गाँवो में NDA प्रत्यासी श्री Ram Kripal Yadav जी के पक्ष में मतदान हेतु जनसंपर्क किया।।
1 जून,कमल फूल✌️

imageimage
1 y - Translate

मई की चिलचीलाती धूप 48 डिग्री तापमान में अपने सपनों के घर कों सजोते हुए किसान 👀❤️

image