8 w - Translate

भारत द्वारा 4 एयरबेस पर हमले के बाद पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई। NCA पाकिस्तान की सर्वोच्च सैन्य निकाय है, जो परमाणु हथियार कार्यक्रम की देखरेख करती है।
#pakistannuclearweapons #nuclearcommand #nationalcommandauthority #pakistanarmy #pakistanmilitary

image
8 w - Translate

*माँ जैसी है ये धरती।*
देश की मिट्टी का कर्ज चुकाना कोई आसान काम नहीं, यह तो जीवन की हर साँस में देशभक्ति का संकल्प मांगता है। जिस धरती पर जन्म लिया, उसकी रक्षा, सेवा और सम्मान हमारा धर्म है। सैनिक अपनी जान देकर इस कर्ज को अदा करते हैं, किसान अपने पसीने से और शिक्षक ज्ञान देकर। हर नागरिक अगर अपने हिस्से की जिम्मेदारी समझे, तो यह कर्ज धीरे-धीरे उतरता है। देश की मिट्टी सिर्फ ज़मीन नहीं, यह हमारी पहचान, हमारी माँ और हमारी आत्मा है।
आओ, कुछ ऐसा करें कि ये मिट्टी हम पर गर्व करे।
भारत माता की जय।

image

image
8 w - Translate

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में हमारे 05 वीर जवानों और 10 आम नागरिकों ने अपनी शहादत दी। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे। 🙏
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि:
1. गनर दिनेश शर्मा, आर्टिलरी रेजीमेंट, पलवल, हरियाणा
2. सिपाही सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़, महाराष्ट्र
3. एयरमैन कमल कंबोज, हिसार, हरियाणा
4. सिपाही अमित चौधरी, चरखी दादरी, हरियाणा
5. लांस नायक सूरज यादव, इटवा, उत्तर प्रदेश
इन वीरों की शहादत हमें देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देती है। जय हिंद! 🇮🇳💪
#operationsindoor #pok #poonchattack #indianarmy #army #shahidkonaman #jaihind

image
8 w - Translate

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दुनियाभर से मिल रहा है समर्थन। आतंक के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को वैश्विक समुदाय ने बताया साहसी कदम।
#operationsindoor #indiastrikesback #globalsupport #indianarmy #counterterrorism #pokstrikes #pahalgamattack #surgicalstrike

image
8 w - Translate

भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक

image
8 w - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और परिशुद्धता से फिर सिद्ध कर दिया कि जब बात देश की रक्षा की हो, तो हमारे वीर सैनिक किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं।
'#operationsindooor' ने आतंक की फैक्ट्री बने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी।
भारत की वीर सेना ने पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस मिटटी में मिला दिए।
लेकिन हैरानी की बात है कि पाकिस्तान अब आतंकियों को बचाने के लिए अपने ही नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है।
यह देश नहीं, एक डरपोक आतंकी ठिकाना बन चुका है — जो खुद को ढाल बनाकर अस्पतालों, रिहायशी इलाकों और निर्दोष भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा है।
भारत, अब न सहता है, न छोड़ता है।
जय हिन्द 🇮🇳

image
8 w - Translate

अमृतसर के चिहटा इलाके में मिली संदिग्ध चीज

image

image

image